महेंद्रगढ़ में तीज मनाने गई थी महिलाएं और चौबारे पर चढ़ गई भैंस, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
महेंद्रगढ़ :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोथल खुर्द में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. अगर आप इसके बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. दरअसल गांव में एक भैंस मकान के चौबारे पर जा चढ़ी. ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारने के लिए कई कोशिशें की , मगर सफल नहीं हुए. बाद में क्रेन की सहायता से उसे नीचे उतारा गया. भैंस को पूरी एतिहाद के साथ नीचे उतारा गया ताकि उसे चोट ना लग जाए. चौबारे पर चढ़ी भैंस को देखने के लिए गांव के बहुत से लोग इकट्ठे हो गए.
मकान के चौबारे में चढ़ी भैंस
ज़ब गांव कोथल खुर्द में पूर्व सरपंच परमजीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पड़ोसी अमीलाल नंबरदार की भैंस छत पर चढ़ कर चौबारे में जा चढ़ी. घर में कोई भी नहीं था. महिलाएं तीज का त्योहार मना रही थी. भैंस खूंटे से बंधी हुई थी, मगर उसकी रस्सी खुल गई. Gate बंद होने की वजह से वह बाहर नहीं जा पाई और जीने से सीधी छत पर पहुंच गई उसके बाद छत पर बने चौबारे में चली गई. थोड़ी देर बाद जब घरवाले घर लौटे तो उन्होंने देखा कि भैंस अपनी जगह पर नहीं है तो वें एकदम से हैरान हो गए.
Crane की सहायता से उतारा गया नीचे
फिर उन्होंने देखा तो भैंस तो चौबारे पर चढ़ी हुई है. उसके बाद उन्होंने खुद उतारने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए फिर उन्होंने क्रेन वाले को फोन किया और उसे बुलाया. साथ ही एक Doctor को बुलाया गया और डॉक्टर ने भैंस को Injection लगाया. भैंस को रस्सी से बांधकर क्रेन की सहायता से आराम से नीचे उतार लिया गया और अब भैंस बिल्कुल स्वस्थ है. भैंस को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. चौबारे में सारा सामान रखा हुआ था लेकिन भैंस ने किसी भी सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं की.