पानीपत में पहलवान योगेश्वर दत्त की पत्नी का एक्सीडेंट, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई फॉर्च्यूनर
पानीपत :- हरियाणा के जाने-माने पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा और उनके 7 साल के बेटे आदित्य की कार का पानीपत में एक्सीडेंट हो गया। कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि टक्कर के समय एयरबैग खुल गए जिससे दोनों सुरक्षित बच गए।
स्थानीय लोगों ने की मदद, अस्पताल में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसी शीतल और उनके बेटे को बाहर निकाला। दोनों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि उनकी पत्नी और बेटा अब ठीक हैं।
गोहाना से पानीपत जा रही थीं शीतल शर्मा
शीतल शर्मा गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गोहाना से पानीपत के लिए निकली थीं। कार वह खुद चला रही थीं और उनके साथ बेटा भी मौजूद था। हादसा इसराना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुआ।
सड़क पर कंस्ट्रक्शन बना हादसे की वजह
शाहपुर से इसराना की तरफ जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी कारण से दोनों ओर का ट्रैफिक एक ही लेन से चल रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन एयरबैग खुलने से जान बच गई।