सपना चौधरी की नहीं हरियाणा की इन डांसर की नेट वर्थ जानकर उड़ जाएगे होश, एक दिन में कमाती है मोटा पैसा
इंटरटेनमेंट डेस्क :- आपको बता दें कि पहले के समय में दर्शक अपने मनोरंजन के लिए केवल Bollywood ही देखते थे. परन्तु अब समय के साथ – साथ दर्शकों के पास विकल्पों की कमी नहीं रही है. दक्षिण भारतीय फिल्मों से लेकर भोजपुरी और हरियाणवी, सारी Industries लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. आज के समय में हरियाणवी म्यूजिक भी लोगों के बीच बहुत Popular हो चुका है.
हरियाणवी Dancers
इसी कारण हरियाणवी Singer और Dancers लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके है. उसके गाने Release होते ही Social Media पर छा जाते हैं. इसमें सिर्फ सपना चौधरी का नाम ही शामिल नहीं है अपितु और भी बहुत खूबसूरत हरियाणवी सिंगर और डांसर है जो Popular होने के साथ ही काफी अमीर भी है. तो चलिए आज आपको इन हरियाणवी Singer और Dancers की Net Worth के बारे में बताते हैं.
सपना चौधरी
Haryanvi Music Industry में अपने गानों और Dance से धाक जमा चुकी सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. आपको बता दें कि सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती है. उन्हें हरियाणवीं ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग देखना पसंद करते हैं. Back To Back Superhit गाने देने वाली सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है.Fans सपना की खूबसूरती के साथ ही उनके डांस और गानों के भी दीवाने हैं.वहीं सपना की Net Worth की बात करें तो Reporters के अनुसार Desi Queen पूरे 50 करोड़ के आसपास की संपत्ति की मालकिन है.
अंजलि राघव
हरियाणा की प्रसिद्ध Actress और Model अंजलि राघव दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. कई सुपरहिट हरियाणवी गानों पर अपनी Acting का हुनर दिखाने वाली अंजली अपनी Acting, Singing और Dancing के लाखों रुपए लेती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह अभिनेत्री एक Live Show के लिए भी लाखों में चार्ज करती है. रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक इनकी एक महीने की इनकम एक से 2 लाख के आसपास है. कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार अंजलि राघव की Net Worth 50 लाख से एक करोड़ के लगभग बताई जाती है.
प्रांजल दहिया
हाल ही में Haryanvi music industry में Top Dancer के तौर पर उभरी प्राजंल दहिया को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं. आपको बता दें कि प्रांजल के गानों के Views रिलीज होने के कुछ ही घंटों में Millions में पहुंच जाते हैं. उनके Dance Moves और Acting में सपना चौधरी की भी झलक दिखाई देती है. यही कारण है कि बहुत कम समय में प्राजंल दहिया की अच्छी खासी Fan Following हो गई है. “52 गज का दामन ” Song से Popular हुई प्राजंल दहिया सालाना करीब 65 लाख रूपये कमाती है और इनकी Net Worth करीब 2 करोड रुपए है.
रेणुका पवार
“बावन गज का दामन” और “कबूतर” जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग गाने वाली रेणुका पवार भी आज किसी से कम नहीं है. Fans इनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.आपको बता दें कि खूबसूरती और कमाई के मामले में यह भी बड़ी – बड़ी Actress को टक्कर देती है. रिपोर्टर्स के अनुसार कम उम्र में ही से रेणुका की Net Worth एक करोड़ के करीब है.
पूजा हुड्डा
हरियाणवी Model पूजा हुड्डा, हरियाणवी Songs में काम करती. अपनी अदाओं से हरियाणा के लोगों के दिलों पर राज करने वाली पूजा को पटोला गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. ठेठ अदाओं वाली है यह Actress अपनी एक्टिंग के दम पर किसी भी गाने में जान डाल देती है. यदि पूजा की कमाई की बात करें तो यह Actress करोड़ों रुपए कमाती है और Luxury Life जीती है.