करनाल न्यूज़

Haryana News: हरियाणावासियों को मिली बड़ी सौगात, 2700 करोड़ की लागत से बनेगा अम्बाला- शामली हाईवे

करनाल, Haryana News :- दिन- प्रतिदिन बढ़ते वाहनों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर Traffic जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है, साथ ही Traffic से निकलने में काफी समय लग जाता है. Traffic को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. केंद्र सरकार 2700 करोड रुपए की लागत से शामली से अंबाला तक Six लेन हाईवे बनाने जा रही है. इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. इस हाइवे के बनने से के साथ ही इसके साथ लगने वाले कई शहरों और गांवों को इस का फायदा मिलेगा, साथ ही Traffic जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा.

road

जल्द तैयार किया जाएगा सिक्स लेन हाईवे  

केंद्र सरकार ने 2700 करोड रुपए की लागत से शामली से अंबाला तक 120 किलोमीटर लम्बा सिक्स लेन हाईवे बनाने का निर्णय लिया है. इसका निर्माण कार्य आगामी 2 वर्षों तक पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा है. यह High- way 45 किलोमीटर तक चौड़ा किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य 3 Phase में 3 अलग- अलग कंपनियों द्वारा पूरा किया जाएगा. यह हाईवे UP के शामली से शुरू होकर अंबाला तक बनाया जाएगा. इस हाईवे पर वाहनों की Speed 120 किलोमीटर निर्धारित की गई है.

हरियाणा के 4 जिलों से होकर गुजरेगा हाईवे  

यह हाईवे शामली से करनाल, सहारनपुर, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों से होते हुए गांव से होकर गुजरेगा. यह High- way हरियाणा के करीब 4 जिलों के 26 गांव से होता हुआ गुजरेगा. अंबाला से दिल्ली तक जाने में वाहन चालकों को काफी खर्चा करना पड़ता था, परंतु अब Clean हाईवे के निर्माण से तेल के खर्चे में भी कमी आएगी. सिक्स लेन हाईवे को अंबाला से चंडीगढ़ तक बनने से हाईवे के साथ ही Connect किया जाएगा. सरकार ने आगामी 2 वर्षों तक इस High- way के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

निर्धारित स्थानों से ही मिलेगी एंट्री और एग्जिट 

नेशनल हाईवे टेक्निकल मैनेजर चिराग मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला से शामली तक बनने वाला एक्सप्रेस- वे का निर्माण कार्य May 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस एक्सप्रेस- वें पर निर्धारित स्थानों से ही Entry और Exit मिलेगी. आने वाले समय में अंबाला आप के रुप में उभरेगा, क्योंकि पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने के लिए अंबाला से ही होकर जाना पड़ता है. इस एक्सप्रेस- वे के निर्माण से समय की बचत तो होगी ही साथ ही वाहन चालकों को Clean हाईवे भी मिलेगा.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे