नूंह न्यूज़

Alert: हरियाणा के इस जिले में 5 लाख सिम कार्ड किए गए Block, जान लीजिए कभी आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

नूंह न्यूज़ :- डिजिटल के दौर में समय के साथ- साथ लूटपाट, चोरी- चकारी, धोखेधडी जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा सरकार इन पर रोक लगाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही हैं. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस की साइबर सेल बड़े स्तर पर कार्य कर रही है. हरियाणा Police की साइबर क्राइम सेल ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले मेवात जिले के करीब 40 गांवों में प्रयोग किए जा रहे 5 लाख सिम Card को ब्लॉक कर चुके हैं. साइबर Crime सेल हो रही धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए पहले ही Alert हो गई है.

sim

दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे साइबरक्राइम 

जानकारी के लिए बता दें कि साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. पुलिस टीम ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले 402 अपराधियों की पहचान की है. बता दे कि Police द्वारा 1 जनवरी 2022 से 31 December 2022 तक साइबर से जुड़ी कुल 66,786 शिकायतों पर कार्यवाही की थी. जिसमें की 301.48 करोड़ रुपए केवल मेवात क्षेत्र में हो रहे साइबर क्राइम जाँच में खर्च हो चुके हैं. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जी- जान से प्रयास कर रही है.

नूँह जिले का एक क्षेत्र जो है साइबर क्राइम का मुख्य केंद्र

बता दे कि हरियाणा के नूँह जिले में एक ऐसा क्षेत्र है जो साइबर अपराध का कुख्यात केंद्र है. इस क्षेत्र से सबसे अधिक साइबर धोखाधड़ी के जुड़े मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस Team इन अपराधों को रोकने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. अब तक साइबर सेल ने यहां पर करीब 2,165 मामले दर्ज किए हैं जिसमे से Team करीब 1065 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन अपराधियों से Team ने करीब 46.91 करोड़ रुपए की वसूली की है.

5 लाख सिम कार्ड किए गए ब्लॉक 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग फर्जी सिम निकलवाकर लोगों को धोखे का शिकार बनाकर उनसे रुपए ऐंठते थे. फिलहाल फर्जी सिम Card की पहचान दूरसंचार विभाग DoT द्वारा विकसित एक टोल टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन ASTR द्वारा की गई थी. इसमें ऑफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन पावर सॉल्यूशन की मदद ली गई. इस तरह से टीम साइबर अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हो पाई और करीब 5 लाख फर्जी SIM Card Block किए गए है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे