यमुनानगर न्यूज़

Yamuna Nagar News: यमुनानगर की बेटी का उत्तर प्रदेश में बनेगी जज, केवल दस दिन की तैयारी में किया कमाल

यमुनानगर :- प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने और बुलंदियों को छूने तक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर हमारे समाज की बेटियों को, उन्हें आगे बढ़ने और अपने सपने हासिल करने के लिए लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं परतू कभी- कभी यही ताने और आलोचना आपको बुलंदियों तक पहुंचने में मदद करते हैं. आज आपको एक ऐसी बेटी के बारे मे बताएंगे जिसनें लोगों की आलोचना की परवाह न करते हुए अपने सपनों को साकार किया.

Yamuna Nagar kashis agrwal News

10 दिन में की इंटरव्यू की तैयारी 

यमुनानगर निवासी कशिश अग्रवाल ने साबित कर दिया कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता. कशिश अग्रवाल का पहले ही प्रयास नें उत्तर प्रदेश में PCS-J के माध्यम से Civil जज जूनियर डिवीजन के रूप में चयन हुआ है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने अंबाला के मुलाना स्थित महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मे अपने शिक्षकों की सहायता से केवल 10 दिन में ही Interview की तैयारी की.

पहले प्रयास में रही सफल  

उनके Interview की तैयारी सहायक प्राध्यापिका गायत्री शर्मा व अन्य अध्यापकों के नेतृत्व में Online व Offline माध्यम से की. कशिश ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बारे में कुछ ज्यादा नहीं पढ़ा था इसलिए उसने तैयारी के लिए सबसे पहले सिलेबस मंगवाया और पढ़ाई शुरू कर दी, और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने में सक्षम रही. उसने दुनिया की आलोचनाओ के बारे में ना सोचकर केवल अपने सपने पर ध्यान Focus किया.

कशिश के पिता है राइस मिल के संचालक 

कशिश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता राजन अग्रवाल Rice मिल के संचालक हैं और उनकी माता एक गृहिणी है. कशिश ने बताया कि उनकी आरंभिक पढ़ाई DPS स्कूल यमुनानगर से ही हुई है. इसके बाद ALB की पढ़ाई मुलाना स्थित महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय से हुई. ALB के आखिरी वर्ष में उन्होंने UP PCS-J के लिए आवेदन किया और तैयारी कर सफलता हासिल की.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे