यमुनानगर न्यूज़

Yamuna Nagar News: मुजरिम को पकड़ने गई खाकी के साथ हुआ खेला, डायल 112 गाड़ी लेकर फरार हुआ आरोपी

यमुनानगर :- जैसा कि आप जानते हैं पुलिस वाले अपनी गाड़ी डायल 112 पर ‘बस एक कॉल दूर, हम तैयार है’ का नारा लिखकर चलते है. परंतु यमुनानगर में हुई एक घटना ने पुलिस के इस नारे को शर्मसार किया है. पुलिस की सेवा सुरक्षा और सहयोग के नारे को एक आरोपी ने मिट्टी में मिला दिया. एक मुजरिम Police की डायल 112 को लेकर ही फरार हो गए.

bus pcr dial 112

112 की गाड़ी लेकर मुजरिम फरार

आपको बता दें कि यह पूरा मामला यमुनानगर के खुर्द गांव का है. पुलिस एक मुजरिम को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव गई थी, परंतु वहां आरोपी ने पुलिस के साथ ही धोखा कर दिया और पुलिस को चकमा देखकर उनकी डायल 112 की गाड़ी लेकर फरार हो गया. जब पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो वह सेक्टर 18 में एक जगह खाली जगह देखकर गाड़ी छोड़कर खुद भाग गया. पुलिस अब मुजरिम की तलाश में जुट गई है.

DCP का बयान

DCP कमलजीत ने अपने बयान में बताया कि 112 नंबर पर खुर्दी गांव से पति – पत्नी के झगड़े की सूचना मिली थी. इसलिए पुलिस कर्मचारी 112 नंबर की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में खंडवा मोड पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे. पुलिस कर्मचारियों ने वहां झगड़ा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठा लिया. पुलिस कर्मचारी खुर्दी पहुंच कर पति पत्नी के झगड़े की बात सुन रहे थे तभी एक आरोपी पुलिस की 112 नंबर गाड़ी लेकर फरार हो गया.

चोर की तलाश में पुलिस

पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हुए मुजरिम ने गाड़ी को इतनी तेज भगाया की वह पीछा कर रहे पुलिस कर्मचारियों की नज़रों से ओझल हो गया. घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर सेक्टर 18 हुड्डा के सुनसान इलाके में यह 112 नंबर गाड़ी Police को बरामद हो गई है, परंतु आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर है. DSP ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है तथा उससे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे