करनाल लघु सचिवालय से 25 लाख रुपए ले उड़े चोर, 24 घंटे पुलिस पहरे के बावजूद चोरी
करनाल :- चोरी की घटनाएं तो हमारे पास- पास आए दिन होती रहती है, मगर चोर सरकारी महकमों में भी चोरी करने से बाज नहीं आते. रात्रि के समय पुलिस की गश्त के दौरान Wednesday को करनाल में Sector- 12 स्थित लघु सचिवालय को चोरों ने निशाना बनाया, और चोर लघु सचिवालय से चोर की नजरों से बचकर करीब 25 लाख रुपए की नगदी ले उड़े. सूचना मिलते ही पुलिस सबूत जुटाने में लग गई.
24 घंटे रहता है पुलिस का पहरा
बता दे कि Sector- 12 स्थित लघु सचिवालय में सुविधा केंद्र में कैमरे भी नहीं लगे हैं, शायद चोरों को पहले से पता था कि यहां पर कैमरे नहीं हैं. इसी वजह से चोर इस घटना को अंजाम तक पहुंचा पाए. यह सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की नाकामयाबी दिखा रही है. सुरक्षा के तौर पर लघु सचिवालय के सुविधा केंद्र में Camera होना बहुत जरूरी है, इसके बावजूद यहां पर कोई कैमरा नहीं था. लघु सचिवालय के पास 24 घंटे तक Police का सख्त से सख्त पहरा रहता है, क्योंकि इसी के आसपास जिले के SP और DSP का भी Office है, इसलिए यहां पर 24 घंटे मुख्य गेट पर Police तैनात रहती है.
सख्ती के बाद भी चोरी करने में कामयाब रहे चोर
सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में रात्रि के समय चोरों ने घुसकर इतनी कड़ी सख्ती के बावजूद भी चोरी को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद Police की नजरो से बचकर आसानी से फरार भी हो गए. कैमरे से बचने के लिए चोर DVR तक उठा ले गए. सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी कर दी, परंतु इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
बदमाशों ने की होगी पहले रेकी
सिविल लाइन SHO ललित गोहरा का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी की है और लघु सचिवालय से चोरों के फिंगर Print भी लिए है, इसके बावजूद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. शातिर चोरों को शायद पता था कि लघु सचिवालय के सुविधा केंद्र में Camera नहीं है, और कैश काउंटर पर भी 25 लाख रुपए भी रखे हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया.