Sonipat News: अब आसान होगी सोनीपत से दिल्ली जाने की राह, खरखौदा सड़क के फेज-2 का काम जल्द होगा शुरू
सोनीपत, Sonipat News :- हरियाणा के खरखौदा से दिल्ली को जोड़ने वाली सड़क के दूसरे फेज के निर्माण की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं ताकि निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।
पहला फेज पहले ही शुरू हो चुका है
इस सड़क का पहला फेज, जो KMP एक्सप्रेसवे से लेकर IMT खरखौदा गेट तक है, उसका निर्माण कार्य पहले ही चल रहा है। अब फेज-2 का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। यह रास्ता खासकर मारुति प्लांट और इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) के लिए काफी अहम है।
क्यों जरूरी है यह सड़क?
स्टेट हाईवे-18 का यह हिस्सा काफी समय से जर्जर हालत में है। बारिश में कीचड़ और सामान्य दिनों में धूल भरे गड्ढों से जूझते वाहन चालकों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। IMT में कंपनियों के आने के साथ ही इस मार्ग पर वाहनों का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा, मेरठ-लोहारु NH 334B से आने वाले वाहन भी यहीं से दिल्ली की ओर जाते हैं।
ड्राइवरों को होगी बड़ी राहत
KMP एक्सप्रेसवे और मारुति प्लांट की वजह से इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। फेज-2 का निर्माण पूरा होते ही ड्राइवरों को जाम और टूटी सड़कों से छुटकारा मिलेगा। इससे न सिर्फ यात्रा समय कम होगा, बल्कि माल ढुलाई भी तेज होगी।
खर्च होंगे 6 करोड़ रुपये
PWD विभाग के अनुसार, सड़क के दूसरे चरण के निर्माण में करीब 6 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। जैसे-जैसे IMT में नई फैक्ट्रियां शुरू होंगी, सड़क पर गाड़ियों का बोझ और बढ़ेगा। इसलिए यह निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जाएगा।