HSSC का लाखों युवाओ के लिए बड़ा गिफ्ट, जारी की CET परीक्षा की एग्जाम डेट
चंडीगढ़ :- हरियाणा में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) की परीक्षा की तारीख तय हो चुकी है और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक के बाद HSSC ने एग्जाम डेट को अंतिम रूप दे दिया है। सीईटी परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते में, संभवतः 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
सेंटर की तैयारी और बदलाव
इस बार करीब 1,350 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। खास बात यह है कि सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने के चलते 334 सेंटरों को हटा दिया गया है, जिससे अब सिर्फ भरोसेमंद और सुरक्षित सेंटरों पर ही परीक्षा होगी। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर तैनात किए जाएंगे जो पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा दो दिन और चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। हर शिफ्ट में लगभग 4.73 लाख छात्र परीक्षा देंगे, जिससे दो दिनों में 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा पूरी हो जाएगी।
सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
CET 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक-एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मी रहेंगे, जो व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा, अलग से परीक्षा स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। हर एग्जाम सेंटर पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और चाहरदीवारी, बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होंगी। परीक्षा के दिन जाम जैसी स्थिति न बने, इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है।
शहर से ज्यादा दूर नहीं होगा आपका सेंटर
अक्सर परीक्षार्थियों को सेंटर बहुत दूर पड़ने की परेशानी होती थी। इस बार सरकार ने इसका समाधान निकाला है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एग्जाम सेंटर शहर से 10 किलोमीटर के भीतर ही बनाए जाएं। इससे बाहर से आने वाले युवाओं को राहत मिलेगी।
कैसा होगा CET 2025 का एग्जाम पैटर्न?
-
कुल प्रश्न: 100
-
प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
-
कुल समय: 1 घंटा 45 मिनट
-
नेगेटिव मार्किंग: नहीं होगी
-
फॉर्मेट: OMR शीट पर आधारित परीक्षा (ऑनलाइन नहीं)
-
भाषा: पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा
-
सिलेबस स्तर: सामान्य विषयों का स्तर 12वीं के बराबर, हिंदी और अंग्रेजी का स्तर 10वीं के बराबर
यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवां गोला भरना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर उस सवाल के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
-
जनरल कैटेगरी: न्यूनतम 50% अंक
-
SC, ST, OBC (रिजर्व कैटेगरी): न्यूनतम 40% अंक