योजनाHaryana News

हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना बड़ी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द 18 लाख महिलाओ के अकाउंट में क्रेडिट होंगे 2100 रूपए

भिवानी :- हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 21 सौ रुपये देने के लिए कवायद शुरू कर दी है। सरकार सीधे महिलाओं के बैंक खातों में राशि भेजेगी। क्रीड अधिकारियों ने सभी 22 जिलों में 18.43 लाख संभावित महिलाओं का चयन किया है। अब इन महिलाओं के बैंक खातों का परिवार पहचान पत्र से सत्यापन कराया जाएगा।

cm 2

चंडीगढ़ में अहम बैठक

ग्रामस्तर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर (सीपीडी) पात्र महिलाओं के बैंक खातों का सत्यापन जल्द शुरू करेंगे। लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर 30 जनवरी को सभी जिलों के क्रीड अधिकारियों की चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई थी।  इसमें इन अधिकारियों को संभावित पात्र महिलाओं की पहचान करने और उनके बैंक खातों का परिवार पहचान पत्र से सत्यापन कराने को कहा गया। क्रीड ने योजना के तहत प्रदेशभर में 18,43,795 महिलाओं को पात्र माना है। इसमें सबसे अधिक फरीदाबाद में 2,23,697 और सबसे कम चरखी दादरी में 28,632 महिलाएं हैं। संवाद

सीपीडी कराएंगे परिवार पहचान पत्र से महिलाओं के बैंक खातों का सत्यापन

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए संभावित महिलाओं के बैंक खातों का परिवार पहचान पत्र से सत्यापन का काम जल्द पूरा कराया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों जिलों में यह काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए गांवों में पंचायतों के माध्यम से मुनादी भी कराएंगे। -सुमित कुमार, जिला प्रबंधक, नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग भिवानी।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे