HSSC CET Group D परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम डेट हुई फाइनल
चंडीगढ़, HSSC CET Group D :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां होनी है. ग्रुप सी के लिए CET हो चुका है जबकि Group D लिए अभी सीईटी होना शेष है. फिलहाल ग्रुप डी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी के CET की तारीख का ऐलान किया जा चुका है. NTA और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के बीच हुई बैठक में परीक्षा की तारीख पर निर्णय लिया गया है.
परीक्षा केंद्रों की वेरिफिकेशन कर आयोग को देगी रिपोर्ट
आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने की 21 और 22 तारीख को किया जाएगा. यह चार शिफ्ट में होगा यानी शनिवार व रविवार को पेपर होगा. एक शिफ्ट में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे. परीक्षा की तैयारियों को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की टीमें मंगलवार से तीन दिन Field में जा चुकी है. ये सभी जिलों में 7 सितंबर तक दौरा करेंगी और संबंधित जिलों के डीसी व जिला शिक्षा अधिकारियों से संपर्क साधेगी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा. किन -किन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसके बारे में 10 सितंबर को फैसला होगा.
महिलाओं और दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे नजदीकी परीक्षा केंद्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि दिव्यांगजन और महिलाओं को उनके जिले या नजदीकी जिलों में ही परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे. एनटीए ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सितंबर में ग्रुप डी के लिए सीईटी नहीं हो सकता. यह अक्टूबर में होगा. आयोग लगातार NTA के साथ संपर्क में बना हुआ है. एनटीए का कहना है कि सितंबर में उड़ीसा का कोई Exam लिया जाना है. इस वजह से ग्रुप डी का CET नहीं कराया जा सकता. ऐसे में आयोग ने भी फैसला लिया है कि ग्रुप डी का सीईटी अक्टूबर महीने में ही होगा.
13 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
प्रदेश में ग्रुप डी के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए पहले से तैयारी चल रही है. पिछले दिनों आयोग ने ग्रुप डी के लिए पोर्टल दोबारा खोला था ताकि दिन युवाओं ने पहले आवेदन नहीं किया वह आवेदन कर पाए. अब इन पदों को लेकर 13.84 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिन में लगभग 2 लाख युवा रिपीट है. ग्रुप डी में इसी परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.