गैजेट

BSNL New Service: बीएसएनएल के ग्राहकों को अब मिलेगी मुफ्त TV सेवा, देख सकेंगे Amazon और Netflix

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन (BSNL Broadband Connection) लेने वाले ग्राहकों के लिए एक और अच्छी खबर है। अब उन्हें इंट्रानेट टीवी सेवा मुफ्त में मिलेगी। यह सेवा फिलहाल पटना मुजफ्फरपुर गया दरभंगा और भागलपुर के ग्राहकों को मिलेगी। इसके बाद यह सुविधा अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। बता दें कि ब्रॉडबैंड के बिहार में 70 हजार से अधिक ग्राहक हैं।

bsnl tv

 

जागरण संवाददाता, पटना। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से ग्राहकों को लगातार नई-नई सुविधाएं दी जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के ग्राहकों के नाम एक अन्य सेवा जुड़ने वाली है। यह सेवा बीएसएनएल के फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन (BSNL Broadband Connection) लेने वाले ग्राहकों के लिए होगा। इसमें उन्हें इंट्रानेट टीवी सेवा मुफ्त में दी जाएगी।
इस सेवा का लाभ बीएसएनएल के फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) नेटवर्क (Fiber To The Home Network) का उपयोग करने वाले ग्राहकों को दिया जाएगा। इन ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल और पे टीवी सुविधा दी जाती है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि इंट्रानेट फाइवर लाइव टीवी (आईएफटीवी) के तहत ग्राहकों को मुफ्त सेवा मिलेगी।

अभी इन शहरों में मिलेगी यह सुविधा

वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा एवं भागलपुर के ग्राहकों को पहले चरण में यह सुविधा दी जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि ब्रॉडबैंड के बिहार में 70 हजार से अधिक ग्राहक हैं। यह सेवा पूरी तरह फ्री होगी। इसमें दो एग्रीमेंट हुए हैं।

BSNL के ग्राहकों को अलग से नहीं लेना होगा डेटा पैक

बीएसएनएल मोबाइल सेवा प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में इस सेवा को मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु सहित कई शहरों में लॉन्च किया गया है। इन जगहों पर 500 से अधिक लाइव चैनल का लोग आनंद उठा रहे है। इसके तहत बीएसएनएल के आइएफटीएफ सेवा के लिए ग्राहकों को अलग से डेटा पैक भराने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें यह सेवा अनलिमिटेड डेटा के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिए जाएंगे।

ओटीटी सहित कई मनोरंजन चैनल

ग्राहकों को इस सुविधा के तहत ओटीटी व कई मनोरंजन चैनल दिए जा रहे हैं। ओटीटी सेवा के तहत अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), नेटफ्लिक्स (Netflix), हॉटस्टार (Hotstar), यूट्यूब (Youtube) आदि भी होंगे।

ग्राहकों को गेमिंग चैनल की भी मिलेगी सुविधा

इसके अतिरिक्त ग्राहकों को कई गेमिंग चैनल की भी सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को यह सुविधा वर्तमान में स्मार्ट टीवी से ही मिल सकेगी। बताया जाता है कि टीवी में एंड्रायड 10 या इससे अपडेट वर्जन पर ही मिल सकेगी।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे