गैजेट

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल का नया 80 दिन वाला सबसे किफायती प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ लॉन्च

नई दिल्ली :- अगर आप कम खर्च में ज्यादा दिनों तक अपने मोबाइल नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने आपके लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो रोज़ाना कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कम बजट में। बीएसएनएल का यह ₹485 का रिचार्ज प्लान ग्राहकों को न सिर्फ लंबी वैलिडिटी देता है बल्कि कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की भी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराता है। चलिए जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल।

bsnl plan

क्या है BSNL का ₹485 वाला प्लान?

BSNL का ₹485 रिचार्ज प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो किफायती दर में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 80 दिनों की सर्विस वैलिडिटी दी जा रही है, जो कि बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा है।

 प्लान में मिलने वाले फायदे:

सुविधा विवरण
वैलिडिटी 80 दिन
डेली डाटा 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रतिदिन
कुल डाटा 160GB (80 दिन × 2GB)
डेटा समाप्ति के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है
अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर बिना रोक-टोक
SMS सुविधा रोजाना 100 SMS सभी नेटवर्क पर

किसके लिए है यह प्लान सबसे उपयोगी?

  • जो लोग सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं

  • जिन्हें कॉलिंग और सामान्य इंटरनेट ब्राउज़िंग की ज़रूरत होती है

  • स्टूडेंट्स और बजट यूज़र्स के लिए

  • ऐसे उपभोक्ता जो रोजाना WhatsApp, Facebook, YouTube Lite या मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं

डेटा स्पीड की जानकारी

इस प्लान में मिलने वाला डाटा रोज़ाना 2GB तक हाई-स्पीड होता है। लेकिन अगर 2GB डेटा एक दिन में खत्म हो जाता है, तो इंटरनेट चलता रहेगा पर स्पीड 40 Kbps हो जाएगी। यानी चैटिंग और हल्की वेबसाइट चलती रहेंगी, लेकिन वीडियो या हैवी डाउनलोडिंग नहीं हो पाएगी।

क्यों चुनें BSNL का यह प्लान?

  1. सरकारी टेलीकॉम सेवा – नेटवर्क भरोसेमंद और पूरे देश में उपलब्ध

  2. लंबी वैलिडिटी – 80 दिन तक सिम एक्टिव रखने का आसान तरीका

  3. कम कीमत में ज्यादा सुविधा – अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर रिटर्न

  4. अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS – बात करें जब तक मन करे

कहां से करें रिचार्ज?

  • BSNL वेबसाइट या ऐप से

  • नजदीकी BSNL कस्टमर सेंटर या रीटेलर से

  • किसी भी डिजिटल पेमेंट ऐप जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay आदि से

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे