फाइनेंस

केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा गिफ्ट, अब 4320 रुपये बढ़कर आएगी सैलरी

नई दिल्ली :- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की सरकार ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ हुआ है। हालांकि, कर्मचारियों की उम्मीद के अनुसार बढ़ौतरी नहीं हुई है, लेकिन कर्मचारियों के लिए फिर भी सैलरी में बढ़ौतरी तय हो गई है।

bank

53 से 55 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) 2 प्रतिशत बढ़ाया है। अब तक कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी से अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, पेंशनर्स को भी इसका लाभ होगा।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी होगा लाभ 

केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के एलान के बाद अब राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए भी उम्मीद जगी है। राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय कर्मचारियों के बाद यहां के कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा होने वाला है।

कितने प्रतिशत महंगाई भत्ते की कब होगी घोषणा

राजस्थान में भी केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की सौगात मिल सकती है। यहां भी 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार की ओर से यह फैसला रामनवमी से पहले लिए जाने की संभावना है।

पहले के इतिहास को दोहराएगी सरकार

राज्य सरकार केंद्री के पदचिह्नों पर चलती आ रही है। पिछले सालों का राजस्थान में इतिहास देखा जाए, तो केंद्र सरकार के बाद ही राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने इस बार 28 मार्च को महंगाई भत्ता बढ़ाया है। राज्य सरकार ऐसे में रामनवमी से पहले महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी की घोषणा कर सकती है।

पहले कब-कब हुई है घोषणा

महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को देखें तो पिछले दो साल में 25 मार्च 2023 को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया गया था। वहीं, उस दौरान महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया था। 30 अक्तूबर को फिर से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था। जोकि 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत पहुंच गया था।

इसके बाद 2024 में 14 मार्च को फिर से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया और यह 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया। इसके बाद 24 अक्टूबर 2024 को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया गया। इससे महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया।

हर साल दो बार की जाती है महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी

कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की जाती है। यह बढ़ौतरी महंगाई दर के आंकड़ों के आधार पर होती है। पहली बढ़ौतरी जनवरी से तो दूसरी जुलाई से प्रभावी होती है। महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी पर सीधा असर पड़ता है और सैलरी में उछाल देखने को मिलता है।

सैलरी में होगा बंपर इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जिस प्रकार दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने से सैलरी बढ़ी है, उसी प्रकार राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी सैलरी बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो उसके महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी से 360 रुपये प्रतिमाह और 4320 रुपये सालाना का इजाफा होगा।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे