ऑटोमोबाइलचंडीगढ़

Chandigarh News: आम जनता को सरकार ने दिया 220 वॉल्ट का झटका, अब दिवाली पर नहीं खरीद पाएंगे बाइक और स्कूटी

चंडीगढ़, Chandigarh News:- समय के साथ-साथ Bike और Scooty की संख्या बढ़ती जा रही है. वही वाहनों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण प्रदूषण में भी लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पेट्रोल- डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगाई है. इसी के चलते सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Petrol- डीजल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगाई है. घबराइए नहीं यह नियम केवल चंडीगढ़ में ही लागू किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bajaj new bike

   

नियमानुसार बिकेंगे डीजल पेट्रोल युक्त बाइक स्कूटी  

दिवाली के समय लोग मोटरसाइकिल Scooty की ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करते हैं. लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत पेट्रोल युक्त दोपहिया वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगाई है. 1 April 2024 से ही लोग दोपहिया वाहन खरीद पाएंगे. 18 October को प्रशासन नें 1609 बाइकों के पंजीकरण की छूट दी थी जो 11 दिन बाद रविवार को दोपहर 1:30 बजे खत्म हो गई. Sunday को भी 45 वाहन पंजीकृत हुए.

एडवांस बुकिंग वाली स्कूटी बाइक पर भी लगी रोक 

त्योहारी सीजन पर Scooty और Bikes के पंजीकरण पर रोक लगने से Dealers और ग्राहकों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके अलावा जिन ग्राहकों ने एडवांस में Scooty और Bike की बुकिंग करवाई थी, अब उन ग्राहकों की भी बाइक स्कूटी पंजीकृत नहीं हो पाएगी. नई कैपिंग के तहत वर्ष 2023 में 85% तक गैर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पंजीकृत होने थे लेकिन पहले संशोधन के बाद इसे घटाकर 75% कर दिया गया और 4 पहिया वाहनों की भी कैपिंग 25% से घटकर 12% कर दी गई है जिससे कि अब केवल 88% ही गैर इलेक्ट्रिक 4 पहिया वाहन पंजीकृत हो पाएंगे.

प्रशासन के निर्णय से डीलर्स और ग्राहकों को हुआ नुकसान

प्रशासन के इस निर्णय से डीलर्स को काफी नुकसान होगा. लगभग 10 ऑटोमोबाइल डीलर सामूहिक रूप से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सालाना बेचते हैं. प्रत्येक महीने औसतन 1600 से 2000 वाहनों की बिक्री होती है जबकि त्योंहारी सीजन में यह संख्या बढ़कर 4000 के करीब पहुंच जाती है. चंडीगढ़ रीजन ऑटोमोबाइल डीलर्स के अध्यक्ष रंजीव राहुजा ने बताया कि त्योंहारी सीजन पर पेट्रोल बाईको के रजिस्ट्रेशन अचानक बंद होने से डीलर्स काफी परेशान है.

 

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे