चंडीगढ़

Chandigarh News: मथुरा जाने वाले यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब मथुरा के लिए AC बसों में कर सकेंगे सफर

चंडीगढ़, Chandigarh News :-  बस यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ से मथुरा के लिए पहली बार दो एसी बसें अंबाला डिपो से चलती हैं। चंडीगढ़ से मथुरा एक AC बस से रवाना होगी। दूसरी एसी बस भी मथुरा से चंडीगढ़ जाएगी। ऐसी बस से यात्री भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन और मथुरा देख सकेंगे। सुबह साढ़े आठ बजे चंडीगढ़ बस अड्डा से पहली बस मथुरा जाएगी। यह बस फिर 10:15 बजे अंबाला छावनी बस अड्डा पर पहुंचेगी। यह करनाल, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद और पलवल से शाम पांच बजे मथुरा पहुंच जाएगा। अगले दिन बस मथुरा से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और वहाँ रात्रि विश्राम करेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana roadways ac bus

इन जगहों से होकर गुजरेंगी बस

मथुरा से चंडीगढ़ के लिए सुबह साढ़े आठ बजे दूसरी बस चलेगी। यह एसी बस पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली, पानीपत, करनाल, अंबाला से शाम को लगभग पांच बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन फिर से मथुरा की ओर रवाना होगी। अंबाला डिपो में फिलहाल 10 एसी बसें हैं। उसमें से आठ एसी बसें अंबाला डिपो में हैं और दो एसी बसें नारायणगढ़ डिपो में हैं। अंबाला की आठ बसों में से चार एसी बसें चंडीगढ़ से दिल्ली जाती हैं, दो बसें पटियाला से दिल्ली जाती हैं और दो बसें चंडीगढ़ से मथुरा जाती हैं। नारायणगढ़ सब डिपो की दोनों बसें चंडीगढ़ से दिल्ली जाती हैं।

दोनों बसें सुबह चंडीगढ़ से मथुरा और मथुरा से चंडीगढ़ जाती हैं। सुबह की दो बसें चंडीगढ़ और मथुरा पहुंची। रात विश्राम करने के बाद अगले दिन चंडीगढ़ और मथुरा के लिए वापस जाएंगे। – अजीत सिंह, अंबाला छावनी के अड्डा इंचार्ज

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे