हीरो की इस बाइक से बुरी तरह रूठे ग्राहक, फरवरी में नहीं हुई एक भी यूनिट सेल
नई दिल्ली :- भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो की मोटरसाइकिल को जबरदस्त पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हीरो स्प्लेंडर को 2 लाख से ज्यादा नए ग्राहक में। इसके अलावा, हीरो के दूसरे मॉडलों ने भी ठीक-ठाक बिक्री हासिल की। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की धांसू मोटरसाइकिल हीरो करिज्मा 210 को निराशा हाथ लगी। बता दे कि इस दौरान करिज्मा 210 को एक भी ग्राहक नहीं मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में करिज्मा 210 को कुल 2,128 लोगों ने खरीदा था। आइए जानते हैं हीरो की इस मोटरसाइकिल के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसे हैं करिज्मा 210 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो हीरो करिज्मा 210 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एडजेस्टेबल विंडशील्ड, स्लिप एंड एसिस्ट क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में डुअल चैनल ABS भी दिया गया है। दूसरी ओर बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क और प्रीलोडेड एडजेस्टेबल मोनोशॉक एब्सोरबर सस्पेंशन शामिल हैं।
इतनी है बाइक की कीमत
दूसरी ओर हीरो करिज्मा 210 में 210cc 4V का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 25.5bhp की अधिकतम पावर और 20.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लेस है। दूसरी ओर बाइक में आईकॉनिक येलो, मेटल रेड और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद हैं। भारतीय मार्केट में हीरो करिज्मा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 2.10 लाख रुपये तक जाती है।