Sapna Choudhary Dance Video: नीले सूट में सपना चौधरी ने किया कतई जहर डांस, लोग बोले- हाय रे मर जावा
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर Sapna Choudhary किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हरियाणा की देसी क्वीन (Desi Queen) कही जाने वाली Sapna Choudhary अपने डांस का जलवा जब बिखेरती है तो कोई भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाता. चाहे किसी भी उम्र का व्यक्ति हो वह झूमने को मजबूर हो जाता है. अपने जहरीले डांस और कातिल अदाओं से सपना ने सबके दिलों की धड़कन बढ़ाई हुई है.
सिंगर से शुरू किया करियर, आज लेती है एक शो के लिए लाखों फीस
न सिर्फ हरियाणा बल्कि आसपास के राज्यों में भी सपना की अच्छी खासी Fan Following है. हरियाणा को एक अलग पहचान दिलाने में Sapna Choudhary ने भी एक अहम भूमिका निभाई है. Singer के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले सपना चौधरी आज अपने एक एक स्टेज शो के लिए लाखों रुपए फीस लेती है. उनकी एक डांस परफॉर्मेंस के लिए हर कोई मनचाही फीस चुकाने के लिए तैयार रहता है. सपना चौधरी के Stage Show से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है.
सपना को नहीं दे सकता कोई भी टक्कर
सपना Instagram पर भी काफी एक्टिव रहती है वह आए दिन अपने नए नए डांस वीडियो डालती रहती है. दर्शकों की तरफ से भी सपना को खूब प्यार मिलता है. Sapna Choudhary भले ही मां बन चुकी हो लेकिन अभी भी उनके फैंस में उनके लिए दीवानापन ज्यों का त्यों बना हुआ है. इसमें कोई शक नहीं है कि सपना चौधरी को आज भी कोई भी हरियाणवी डांसर टक्कर नहीं दे सकता. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
काफी पुराना है वीडियो लेकिन फिर भी पसंद कर रहे हैं Viewers
अपनी कातिल अदाओं से सपना महफिल को जीत लेती है. इस बीच सपना का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन आज भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस Video पर लोगों की तरफ से खूब प्यार बरसाया जा रहा है. इस हरियाणवी गाने का नाम ‘चस्का रेड फरारी का ‘ बहुत Viral हो रहा है. सपना ने नीले रंग का सूट पहना है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.
अभी तक आ चुके हैं 26 मिलीयन व्यूज
इसी के साथ वह वहां पर आए लोगों को अपने डांस से भी Entertain कर रही है. उनके Fans भी उनके डांस वीडियो को कैमरे में कैद कर रहे हैं. इस गाने को Hit 2017 यूट्यूब चैनल पर Upload किया गया है. जिस पर अभी तक 26 मिलियन Views आप चुके है. यदि आप इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं.