मनोरंजन

“गोरे तन से सरकता जाए” गाने पर देवर भाभी ने किया धमाकेदार डांस, देसी भाभी के सामने सपना चौधरी भी फेल

इंटरटेममेंट डेस्क :- घर में देवर और भाभी का रिश्ता हंसी मजाक का ही होता है. भाभी सुन्दर साड़ी में अपना Dance दिखाना पसंद करती है तो उनका देवर भी उनके साथ Dance करने में शामिल हों जाता हैं. आए दिन Social Media पर अनेक ऐसे Video Viral होते रहते हैं, जिसमें देवर – भाभी साथ में Dance करते हैं. इसी Videos में भोजपुरी तो कभी हरियाणवी गाने पर Dance देखा जाता है. इसके साथ ही पुराने Hit Songs पर भी कमाल के Dance के Videos भी आए दिन Social Media पर Viral होते रहते हैं. हाल ही में मीडिया पर एक देवर और भाभी का जबरदस्त Dance Viral हो रहा है.

news 2 1

देसी भाभी का देवर के साथ Gorgeous Dance 

Viral होने वाली Video में आप देख सकते हैं कि भाभी ने नीले रंग की बेहद ही सुंदर साड़ी पहनी हुई है और वह अपने देवर के साथ Bollywood के Popular Song “गोरे तन से सरकता जाए” पर डांस कर रही. उनका Dance देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है. भाभी के ठुमको को देखकर लोग उनके Dance की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यदि आप वीडियो को देखेंगे तो भाभी के साथ – साथ उनका देवर भी Dance में उनका साथ देता नज़र आ रहा है. इस Video को YouTube पर Upload किया गया है और इसे अब तक लाखों Views मिल चुके हैं.

वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि Social Media पर Viral होने वाले इस Video में देसी भाभी के ठुमको को देखकर हर कोई वाहवाई कर रहा है. परंतु आपको बता दें कि इस Video की खास बात यह है कि भाभी ने पूरे Video में एक बार भी अपना घूंघट नहीं उठाया है. इसके बावजूद भी लोगों को भाभी का डांस बहुत अधिक पसंद आया है. इस Video को देखने वाले लोग वीडियो के Comment Box में अपनी – अपनी राय दे रही है. एक User ने लिखा बहुत सुंदर Dance और उससे भी ज्यादा अच्छा यह लगा कि आपका घुंघट किसी भी वक्त नहीं उठा. एक अन्य User ने लिखा आप दोनों ही बेहतरीन Dancer है. ऐसे ही और गानों पर Dance करते रहिये.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे