पेट्रोल रेटनई दिल्ली

Diesel Price News: केंद्र सरकार ने डीजल को लेकर लिया बड़ा फैसला, जीरो किया गया ये Tax

नई दिल्ली,Diesel Price News :- दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, महंगाई के प्रभाव से Petrol डीजल की कीमते भी अछूती नहीं रही. पेट्रोल डीजल की कीमतें भी दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वाहन चालकों के लिए गाड़ियों में Petrol- डीजल डलवाना बेहद मुश्किल हो रहा. वाहन चालक इंतजार कर रहे हैं कि कब पेट्रोल- डीजल के दाम घटकर नीचे आएंगे. अब सरकार ने कच्चे तेल को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, केंद्र सरकार ने Tax घटाकर जीरो कर दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Today Petrol Price

   

कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ घटकर हुआ शून्य 

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ घटाकर शून्य कर दिया है. July 2022 में इस लेवी की पेशकश की गई थी, वहीं 1 अप्रैल की शुरुआत में भी Tax को शून्य कर दिया गया था लेकिन उस महीने के दूसरे सप्ताह में ही इसे बढ़ाकर 6400 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर Tax की शून्य दर पहले वाली ही जारी रहेगी. इंटरनेशनल Market में कच्चे तेल के भाव घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए हैं जिससे अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की गई है.

मंगलवार से लागू हो चुकी नई दरे 

सोमवार को केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि आयल एंड Natural गैस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को घटाकर 4100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. घटी हुई नई दरें Tuesday यानी की 16 May 2023 से लागू हो चुकी है. 4 April से Diesel के निर्यात पर लेवी को शून्य कर दिया गया था और अभी भी यह उसी स्तर पर बनी हुई है. इसके अलावा 4 March से विमान इंधन के निर्यात पर लेवी शून्य बनी हुई है.

विंडफॉल Tax में भी आई कमी  

केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि Tuesday से कच्चे तेल पर की गई कटौती की नई दरें लागू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि क्रूड आयल पर विंडफॉल Tax 3,500 रूपये प्रति टन कम कर दिया गया है. जिससे कि घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी विंडफॉल Tax घटकर जीरो पर आ पहुंचा है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार ने डीजल निर्यात शुल्क को 0.50 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 1 रूपये प्रति लीटर कर दिया था. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थोड़ी बहुत राहत देखने को मिले.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे