एक्टरसिंगर

Diler Singh Kharkiya Biography in Hindi: पिता की बीमारी का खर्च उठाने के लिए बचपन से ही शुरू किया गाना, आज होती है Haryana के Top सिंगरो में गिनती

भिवानी, Diler Singh Kharkiya Biography in Hindi :- दिलेर खरकिया एक गायक है, जो हरियाणवी गानों में अपनी आवाज दे रहे हैं. हरियाणवी Music Industry में इन दिनों दिलेर खरकिया के गाने काफी वायरल हो रहे हैं. जैसे ही उनका कोई नया Song रिलीज होता है, तो वह सभी की जुबान पर आ जाता है. सभी लोगों के मन में दिलेर खरकिया को लेकर कुछ ना कुछ सवाल उठते रहते हैं कि वह कहां से हैं, कितना कमा लेते हैं.  आज की इस खबर में हम आपको उन सभी सवालों का जवाब देंगे. मौजूदा समय में हरियाणवी सिंगर दिलेर सिंह खरकिया Top के सिंगरों के List में आते हैं. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. उनके गाने आते ही डीजे पर धूम मचाना शुरू कर देते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Diler Singh Kharkiya Biography

   

Diler Kharkiya Birth Date

Diler Kharkiya का जन्म 8 August 1997 को हरियाणा के खरक गांव में हुआ है, जो भिवानी जिले के पास है. Haryanvi Singer Diler Kharkiya Rajput Haryanvi परिवार se सम्बन्ध रखते हैँ. दिलेर खरकिया के पिता का नाम राजेंद्र खरकिया है, जो एक गायक है. जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी रागिनी गाया करते थे. दिलेर खरकिया की माता ग्रहणी है.  उनकी एक बहन और एक भाई भी है. उनके भाई का नाम केहर सिंह खरकिया है, जो एक फिटनेस ट्रेनर और एक जिम दिल फिटनेस क्लासिक के मालिक है

Diler Singh Kharkiya Biography  In Hindi 

  • Full name-  Diler Singh Kharkiya
  • Diler Singh Kharkiya Father’s Name – Rajendra Singh Kharkiya
  • Diler Singh Kharkiya Brother’s Name -Kahar Singh Kharkiya.
  • Diler Singh Kharkiya Mother’s Name – Shashi Kharkiya
  • Diler Singh Kharkiya Height – 5 foot 10 inch
  • Diler Singh Kharkiya  Weight – 75 kg.
  • Diler Singh Kharkiya  Hair color – Dark brown
  • Eyes color- black
  • Married life – Single

Diler Singh Kharkiya एजुकेशन

दिलेर खरकिया ने स्कूल की पढाई Government School Kharak से और कॉलेज की पढाई Patiala, Punjab से ही की है. दिलेर ने Graduation तक की पढाई की है.

Diler Singh Kharkiya career

21 December 1999 Diler Singh खरकिया के पिता राजेंद्र खरकिया का एक दुखद सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे की वजह से वह चलने की क्षमता भी खो बैठे और व्हीलचेयर पर आ गए. उसके बाद उनके परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. Diler Singh Kharkiya ने अपने पिता के इलाज का खर्च उठाने के लिए छोटी सी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया. वह अपने पिता के साथ सांस्कृतिक गायन कार्यक्रमों में जाने लगे और अपनी प्रस्तुति देने लगे. बता दें कि दिलेर सिंह खरकिया ने 8 साल तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हरियाणवी गीतों की प्रस्तुति दी है. उसके बाद Diler Singh Kharkiya ने 2  नए YouTube channel Dil music और Diler Kharkiya बना लिए. Dil Music की स्टार्टिंग उन्होंने सन 2017 से की थी, वही Diler Kharkiya channel ki starting साल 2020 में हुई थी. इन दोनों ही चैनल पर दिलेर ने अपने हरियाणवी गानों के म्यूजिक वीडियो पोस्ट किए. साल 2018 में उन्होंने अपना हरियाणवी Song लीलों चमन का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसे 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

Diler Singh Kharkiya के Superhit Songs

  • Lilo Chaman 2018
  •  Pehli Mulakat 2019
  •  Sehri Pappu 2020
  •  Sapna 2- 2020
  • lilo Chaman 2 2020
  •  Diler Singh Kharkiya को अपने song मोटो से काफी लोकप्रियता मिली है. इस गाने को 67 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. यह सॉन्ग उनके करियर के सबसे हिट सॉन्ग की लिस्ट में शामिल है.

Diler Singh Kharkiya Net Worth

दिलेर खरकिया के कई Income Sources है, जैसे Brand Deals, Singing, Acting, Modeling.  कुछ वेबसाइट के मुताबिक दिलेर खरकिया की net worth 2-5 करोड़ के लगभग बताई जा रही है, बाकि इनकी तरफ से इस बात का कोई भी खुलाशा नहीं किया गया है.

Diler Singh Kharkiya Awards

साल 2020 : जनता टीवी एंटरटेनमेंट एंड म्यूजिक अवॉर्ड्स में बेस्ट सिंगर का अवार्ड

साल 2021 : गौरव अवार्ड और SGADF हिंदुस्तान गौरव अवार्ड

Diler Singh Kharkiya Car Collection  

Haryanvi singer Diler Singh Kharkiya को luxury Cars or Bike का काफ़ी क्रेज है. उनके पास एक से एक शानदार गाड़ियां है. Diler Singh Kharkiya के कार collection में Toyota Fortuner, Mahindra Thar, Mahindra Scorpio, Range rover or Renault fluence शामिल है.

वही Diler Singh Kharkiya ke पास रॉयल इनफील्ड बाइक भी है.

Diler Singh Kharkiya love life

वैसे तो Diler Singh Kharkiya का नाम उनके साथ उनके गानों में दिखाई देने वाली अंजलि राघव के साथ काफी जोड़ा गया है. वही जब भी इस बारे में दिलेर सिंह खरकिया से सवाल पूछा जाता है, तो वह सिर्फ उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. दिलेर सिंह खरकिया की तरफ से जब उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल पूछा जाता है, तो वह अपने आप को सिंगल ही बताते हैं. वह सोशल मीडिया पर अंजलि के साथ काफी फोटोस भी शेयर करते हैं, जिस वजह से सभी फैंस को लगता है कि वह उनकी Girlfriend है.

Some Unknown Facts About Diler Kharkiya

  • Diler Kharkiya YouTube channel Dil music  पर 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है, जबकि दिलेर खरकिया के नाम से यूट्यूब चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है.
  •  Diler Singh Kharkiya को fitness का काफी क्रेज है वह अक्सर social media वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते रहते हैं.
  • हरियाणवी सिंगर दिलेर सिंह खरकिया का विवादों से भी काफी पुराना नाता रहा है. अगस्त 2022 में ही हरियाणवी गायक सुमित गोस्वामी ने दिलेर पर कथित तौर पर उनके एक हरियाणवी संगीत वीडियो गोरी आरे भरतार तेरा आया की धुन को नकल करने का आरोप लगाया था. सुमित की तरफ से आरोप लगाया गया था कि दिलेर खरकिया ने अपने हरियाणवी गाने बॉयफ्रेंड में इस Tune का इस्तेमाल किया है. वही Haryanvi singer Diler Singh Kharkiya की तरफ से इन सभी आरोपों से इनकार किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो में कोई धुन की नकल नहीं की है.
  •  Diler Singh Kharkiya social media पर भी काफी एक्टिव दिखाई देते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा Followers है. वह आए दिन Photos और Reels इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. उनके फैंस भी उनके नए पोस्ट को देखने के लिए काफी बेसब्र नजर आते हैं.

Frequently Asked Questions

Question 1 ) Diler Singh Kharkiya  कहां से हैं ?

Answer : Diler Singh Kharkiya हरियाणा के खरक गांव से हैं, जो भिवानी जिले के पास है.

Question 2)  Diler Singh Kharkiya के पास कौन-कौन सी कारें हैं ?

Answer : दिलेर सिंह खरकिया के पास महिंद्रा थार,फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर आदि महंगी- महंगी गाड़ियां है.

Question 3 ) Diler Singh Kharkiya का contact number क्या है ?

Answer : इस बारे में उनकी तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है, अर्थात् इसे गुप्त रखा गया है.

Question 4 ) Diler Singh Kharkiya की गर्लफ्रेंड कौन है ?

Answer : अक्सर दिलेर सिंह खरकिया का नाम अंजली राघव के साथ जोड़ा जाता है, परंतु वह उनकी बस एक अच्छी दोस्त है.

Question 5 ) Diler Singh Kharkiya के पिता का क्या नाम है ?

Answer : Diler Singh Kharkiya के पिता का नाम Rajendra Singh Kharkiya है .

Question 6 ) Diler Singh Kharkiya की net worth क्या है ?

Answer : 3 से 5 करोड़ रूपये के आस- पास है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे