E Bhoomi Portal: हरियाणा में बदली जमीन बेचने की प्रक्रिया, अब बेचने से पहले करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ़, E Bhoomi Portal :- यदि आप भी इन दिनों जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बता दे कि घर खरीदना या फिर जमीन खरीदना काफी बड़ा Investment माना जाता है, इसीलिए आपको इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आपको जमीन खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ऐसा करने से आपको काफी फायदा होगा. Government की तरफ से इसी दिशा में एक पोर्टल को भी शुरू किया गया है.
हरियाणा सरकार ने शुरू किया नया पोर्टल
पहले जमीन खरीदना या बेचना एक लंबी प्रक्रिया हुआ करती थी, परंतु अब इस पोर्टल के जरिए इस काम को काफी आसान बना दिया गया है. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकारी Schemes के लिए भूस्वामियों की सहमति से जमीन खरीद को ज्यादा आसान बनाने के लिए नए Portal को शुरू किया गया है. इस पोर्टल के जरिए आप Government परियोजनाओं के लिए जमीन की खरीद काफी आसान तरीके से कर सकते हैं.
सीएम की तरफ से E Bhoomi Portal के बारे में दी गई अतिरिक्त जानकारी
CM मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि Government का उद्देश्य जमीन खरीद की प्रक्रिया को भुस्वामियों की मर्जी से पारदर्शी तरीके से पूरा करना है. वही एग्रीगेटर की तरफ से भी इस Portal पर अपनी जमीन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है. एग्रीगेटर को Income दाता होने के साथ-साथ जरूरी है कि उसके पास PPP भी हो. इसके अलावा, नए पोर्टल पर जमीन की पेशकश 6 महीने तक ही मान्य होगी.
अब जमीन खरीदने की प्रक्रिया होगी पहले से भी आसान
इस पूरी प्रक्रिया को और भी आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक विभाग और जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को भी चिन्हित कर दिया गया है. वहीं जमीन खरीदने से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी इस मुख्य कदम को उठाया गया है, जिससे की जमीन खरीदने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और जल्द से जल्द विकास के कार्य पूरे हो सके.