गुरुग्राम न्यूज़

Fazilpuria News: हरियाणा में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग, 3 महीने पहले सिक्योरिटी हटी थी

गुरुग्राम, Fazilpuria News:- हरियाणा के चर्चित रैपर और सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर फायरिंग की खबर ने सनसनी फैला दी है। घटना उस वक्त हुई जब वे अपनी सफेद थार गाड़ी में यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावर एक पंच गाड़ी में सवार होकर उनका पीछा कर रहे थे और पास आते ही फायरिंग शुरू कर दी।

Fazilpuria

क्या हुआ घटना के दौरान?

सूत्रों के अनुसार, फाजिलपुरिया जब अपने गांव फाजिलपुर से लगभग 1 किलोमीटर दूर SPR रोड पर पहुंचे, तभी पंच गाड़ी में सवार 5-6 हमलावरों ने पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही वे पास पहुंचे, गोलियां चलाने लगे। समय रहते फाजिलपुरिया को इस बात का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी थार को तेज गति से दौड़ा दिया, जिससे वे सुरक्षित बच निकले।

पुलिस को क्या जानकारी मिली?

  • फायरिंग की सूचना देर रात SPR पुलिस चौकी को दी गई।

  • फाजिलपुरिया ने खुद पुलिस को बताया कि उनकी जान को खतरा है।

  • पुलिस ने FIR दर्ज कर दो टीमों को जांच के लिए लगाया है।

  • क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके से गोलियों के कोई सबूत नहीं मिले हैं, न ही किसी व्यक्ति के घायल होने या गाड़ी पर निशान की पुष्टि हुई है।

फाजिलपुरिया कौन हैं?

  • राहुल फाजिलपुरिया को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि बॉलीवुड फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ से मिली थी।

  • वे हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में थे, लेकिन 3 महीने पहले सरकार ने उनकी सिक्योरिटी हटा ली थी।

  • वे यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त माने जाते हैं।

चुनाव और विवादों से भी जुड़ा रहा नाम

  • राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से JJP (जननायक जनता पार्टी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

  • चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के राव इंद्रजीत और कांग्रेस के राज बब्बर से था।

  • ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी फाजिलपुरिया से एल्विश यादव के साथ जुड़े मामलों में पूछताछ की थी, जिसमें सांपों के जहर के अवैध कारोबार का मामला शामिल था।

सिद्धू मूसेवाला जैसी फायरिंग?

फाजिलपुरिया पर हुए हमले की शैली सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से मिलती-जुलती बताई जा रही है। मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब में की गई थी, जहां पहले उनकी सुरक्षा हटाई गई थी और फिर थार गाड़ी में चलते समय उन पर घात लगाकर गोलियां बरसाई गई थीं। फाजिलपुरिया पर हुए हमले को भी इसी पैटर्न से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या कहती है पुलिस?

गुरुग्राम पुलिस का कहना है:

“हमें SPR रोड पर फायरिंग की सूचना मिली थी, टीम तुरंत पहुंची। मौके पर गोली चलने के कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है।”

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे