हेल्थ

Gharelu Nuskhe: यदि आपकी गर्दन भी हो गई है काली, तो इस्तेमाल करें ये चीज़ें एक हफ्ते में बन जायेगा काम

होम रेमेडी, Gharelu Nuskhe :- गर्मी के मौसम में यदि किसी काम से थोड़ी देर के लिए भी बाहर निकल जाए तो Skin Tanning की समस्या का सामना करना पड़ता है. Skin पर एक बार ट्रेनिंग या कालापन जमा हो जाए तो इसे हटाना आसान नहीं होता है. गर्मी और धूप के साथ – साथ UV Rays भी त्वचा को काला कर देती है.

face kali gardan

Skin टैंनिंग के कारण 

आयुर्वेद में बताए अनुसार यदि हमारा खान – पान तथा जीवन शैली उचित नहीं है तो इसका बुरा असर हमारी सेहत तथा त्वचा पर पड़ता है. Biology के अनुसार शरीर में मेलानिन की मात्रा बढ़ने पर भी त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है. कई बार देखा गया है कि महिलाएं चेहरे को तो दुपट्टे से ढ़क कर चलती है परंतु उनकी गर्दन पर Tanning हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप घरेलू उपाय का इस्तेमाल करके कैसे Tanning को हटा सकते हैं.

ककड़ी का रस

त्वचा में नमी की मात्रा कम होने से भी Tanning हो सकती है. गर्मियों में Dehydration की समस्या बढ़ जाती है. आप गर्मियों में खीरे का सेवन करके त्वचा को Hydrate रख सकते हैं. इसके साथ ही कैसे हुए खीरे का रस एक बर्तन में निकले तथा फिर इसे रुई या हाथ से अपनी गर्दन पर लगाए. यदि आप इस Remedy को रोज अपनाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

आलू का रस

टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए आलू का रस भी कमाल का नुस्खा है. जानकारी के लिए आपको बता दे की आलू के रस में Starch के अलावा कोई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को Repair करने के काम आते हैं. यदि आप दिन में काम से कम एक बार आलू के रस को हरुई की सहायता से गर्दन पर लगाते हैं तो इससे आपकी सारी Tanning खत्म हो जाएगी. यदि आप नहाने से पहले इस रेमेडी का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत फायदेमंद है.

नींबू का रस

त्वचा को चमकदार तथा स्वस्थ बनाने के लिए Vitamin C का उपयोग किया जाता है. नींबू Vitamin C का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. इसलिए नींबू का रस लगाने से कुछ ही दिनों में त्वचा चमकदार दिखने लगती है. हफ्ते में एक या दो बार नींबू का रस, शहद तथा कॉफी के पेस्ट को गर्दन पर लगाए तथा फर्क देखें.

एलो वेरा

एलोवेरा को लगभग सभी समस्याओं का समाधान माना जाता है. एलोवेरा का उपयोग आप Skin Tanning हटाने, Pimples ठीक करने या अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं. यदि आप रात को एलोवेरा Gel Face पर लगाकर सोते है तो कुछ दिनों में आपकी त्वचा Glow करने लगेगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे