सोनीपत न्यूज़

Gohana News: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने दिया ईमानदारी का परिचय, कैश- गहनो से भरा बैग किया वापिस

गोहाना, Gohana News :- आजकल कलयुग में किसी पर भी भरोसा करना बहुत ही दुर्लभ हो गया है. भ्रष्टाचारों तथा बेईमानों की इस दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो अपनी ईमानदारी का प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में Haryana रोडवेज विभाग के एक कर्मचारी ने अपनी ईमानदारी दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है.

news 27

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी की ईमानदारी

23 अक्टूबर को Gohana से जम्मू – कटरा के लिए एक बस रवाना हुई थी. गोहाना से कमलेश वास बिचपड़ी भी इस बस में पानीपत के लिए रवाना हो गई. कमलेश बस चलने से पहले एक अन्य महिला से अपने Bag का ध्यान रखने के लिए कह कर बाथरूम करने के लिए नीचे उतर गई. इतने में ही बस चल पड़ी और कमलेश Bus की तरफ निहती ही रह गई. थोड़ी देर बाद कमलेश एक दूसरी बस से पानीपत के लिए रवाना हुई तथा Bag बस में छूटने की सूचना Panipat रोडवेज विभाग में दी. इसके बाद जब कमलेश को अपना Bag वापस मिल तो वह बहुत खुश हो गई और उसने रोडवेज कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

गहनों से भरा बैग लौटाया

जब बस के परिचालक धर्मवीर ने देखा की Seat पर एक बैग रखा हुआ है तो उन्होंने इसके बारे में बाकी सवारी से पूछा. किसी ने भी उस बैग को अपना नहीं बताया, तो धर्मवीर ने Bag Check किया. उसे Bag के अंदर पैसे तथा Gold Jewellery थी. धर्मवीर ने गोहाना बस स्टैंड पर इसकी सूचना दी तथा Bank को संभाल कर जम्मू ले गया. जम्मू से वापस आते ही धर्मवीर ने महिला को यह बैग वापस लौटाते हुए ईमानदारी की मिसाल दी. इससे पहले भी धर्मवीर एक अन्य यात्री का डेढ़ लाख रुपये भरा बैग वापस कर चुके हैं. धर्मवीर के इस नेक कार्य के लिए Roadways अधिकारियों ने धर्मवीर को मिठाई खिलाकर उसका हौसला बढ़ाया.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे