हरियाणा बोर्ड

Haryana Board Open Form 2024: हरियाणा ओपन बोर्ड के लिए इस दिन से शुरू हो रहे है आवेदन, यहाँ से चेक करे पूरी डिटेल्स

भिवानी, Haryana Board Open Form 2024 :- सितंबर 2024 में हरियाणा मुक्त विद्यालय भिवानी की सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी परीक्षा (सीटीपी, ओसीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी) ऑनलाइन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर 27 मई से भरी जा सकती है। परीक्षार्थी को समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। इसके बाद, विलंब शुल्क भुगतान करना होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hbse haryana board

ये होगी फीस

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) CTP, OCTP और अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1150 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों के लिए 1050 रुपए निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी 27 मई से 16 जून तक बिना विलम्ब शुल्क आवेदन कर सकते हैं; 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 17 जून से 7 जुलाई; 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 8 जुलाई से 21 जुलाई; और 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई।

12th के लिए होगी ये फीस 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) CTP, OCTP और अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों के लिए 1100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी 27 मई से 16 जून तक बिना विलम्ब शुल्क आवेदन कर सकते हैं; 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 17 जून से 7 जुलाई; 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 8 जुलाई से 21 जुलाई; और 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई। प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सौ रुपये अतिरिक्त देय होंगे। इसके अलावा, जो विद्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड से योग्य नहीं हैं,

यहाँ से चेक करे पूरी जानकारी 

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. यादव ने बताया कि www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश और पूरी जानकारी है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले परीक्षार्थी पूर्व दिशा-निर्देशों को पढ़ना सुनिश्चित करें। OBC और अतिरिक्त विषय श्रेणी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी और दस्ती या पंजीकृत डाक द्वारा तुरंत सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़ भिवानी-127021 के पते पर समय रहते भेजना चाहिए. अन्यथा उनका अनुक्रमांक जारी नहीं किया जाएगा।

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे