चंडीगढ़

Haryana Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस के नियमो के बड़ा बदलाव, 650 रूपए फीस के साथ ट्रेनिंग स्कूल का सर्टिफिकेट होगा जरूरी

हिसार :- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ड्राइविंग स्कूल से 21 दिन का प्रमाण पत्र लेना Compulsory हो चुका है. इसके बाद आप ड्राइविंग स्कूल सर्टिफिकेट से ही लाइसेंस बनवा सकते है. लाइट मोटर व्हीकल (LMV) के लिए यह नया नियम 15 सितंबर से लागू हो चुका है. लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए विभाग ने Family ID को भी अनिवार्य कर दिया है. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते वक़्त 21 दिन का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देने के बाद वाहन चलाकर दिखाना होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

DRIVER 2

2021 में भी लागू किया गया था यह नियम 

2021 में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग स्कूल से 21 दिन की ट्रेनिंग का Certificate अनिवार्य किया गया था. ड्राइविंग स्कूल वाले इस सर्टिफिकेट के लिए मनचाही फीस वसूलने लगे. दो से तीन हजार रुपये में बनने वाले इस लाइसेंस के लिए 8 से 10 हजार रुपये लिए जा रहे थे. पूरे राज्य में इसको लेकर काफी काफ़ी रोष था. इसे देखते हुए Transport कमिश्नर ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत नियम वापस ले लिया था. अब इसे पूरे राज्य में फिर से लागू किया गया है.

सर्टिफिकेट है तो ही कर सकते हैं लाइसेंस के लिए अप्लाई

लाइसेंस के लिए Syllabus भी बनाया गया है, इसे Theory  और Practical दो हिस्सों में वितरित किया गया है. एलएमवी के ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सर्टिफिकेट में 15 दिन प्रेक्टिकल ट्रेनिंग और 6 दिवसीय थ्योरी क्लास पास करना जरूरी है. अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट है तो ही आप Light License के लिए Apply कर सकते है. ट्रेनिंग स्कूल एसोसिएशन हिसार के पूर्व प्रधान, संजीव कौशिक ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का 21 दिवसीय सर्टिफिकेट अनिवार्य हो चुका है. पूरे जिले में 19 मान्यता प्राप्त Training Center चल रहे हैं. दो फर्जी केंद्र की शिकायत एसडीएम हिसार, डीसी एसपी, विजिलेंस को दी गई है.  सर्टिफिकेट के लिए 4200 रुपये फीस देनी होगी.

180 दिन के लिए बनने वाले लर्निंग लाइसेंस के लिए शुल्क 

  • बाइक/स्कूटर + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 350+300 = 650
  • बाइक/स्कूटर + कार + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 350+300+300 = 950
  • बाइक/स्कूटर + कार + ट्रैक्टर + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 350+300+300+300 = 1250

लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस के लिए फीस

  • बाइक/स्कूटर + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 980+300 = 1280
  • बाइक/स्कूटर + कार + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 980+300+300 = 1580
  • बाइक/स्कूटर + कार + ट्रैक्टर + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 980+300+300+300 = 1880

हिसार के एसडीएम जयवीर यादव का कहना है कि पूरे देश में नया सॉफ्टवेयर लागू हो रहा है, जिसके मुताबिक ड्राइविंग स्कूल का सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे