Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जल्द कम आय वाले परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत
चंडीगढ़ :- हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी की जा रही है. जैसा कि आपको पता है कि सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही है. Government के इस फैसले से गरीब लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. बता दे की BPL से नीचे एक लाख से भी कम आय वाले परिवार किसी कारण से अगर अपना बिजली बिल जमा नहीं करवा पाए हैं, तो इन परिवारों के उपमंडल स्तर पर विशेष शिविर लगाने का आदेश दिया गया है.
गरीब परिवारों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा
हरियाणा बिजली वितरण निगमो के चेयरमैन पीके दास की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई और कहा गया कि गरीब परिवारों के लिए हम उपमंडल स्तर पर शिविर लगाने जा रहे हैं. साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी मॉनिटरिंग एक्सईएन स्टार के अधिकारी की तरफ से की जाएगी. जिन भी परिवार की आय 1 रूपये लाख से कम है, साथ ही किसी वजह से वह डिफाल्टर घोषित हो गए हैं अब उनके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू कर दी गई है.
इस प्रकार मिलेगा योजना का लाभ
इन परिवारों को 3600 रूपये की राशि जमा करवानी होगी, यह राशि एकमुशत देने पर पुराना सारा बकाया बिल माफ कर दिया जाएगा. वही 3 साल तक उक्त परिवार फिर बिजली की किसी भी स्कीम का लाभ नहीं ले पाएगा, इस बात का भी आपको विशेष ध्यान रखना है. इसी महीने में यह शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों से गरीब लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. प्रदेश में अभी तक जिन भी कॉलोनी को वैध नहीं किया गया है अथवा झुग्गी वाले परिवार, अतिक्रमण वाले स्थान पर भी बिजली निगम की तरफ से इस शर्त के साथ कनेक्शन जारी किया जा रहा है.