Haryana News: माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हरियाणा के इन शहरों से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली :- दिल्ली से माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस खबर को सुनकर सभी श्रद्धालु नाच उठेंगे. रेलयात्रियों की सुविधा और ज्यादा भीड़ कों देखते हुए Railway ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच Special Train चलाने का फैसला किया है. अब दिल्ली से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना और भी आसान होने जा रहा है.
दर्शन करने जाने में यात्रियों को अब नहीं होगी ज्यादा परेशानी
नई गाड़ियों के संचालन से यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह आराम से माता के दर्शन करने पहुंच पाएंगे. इसमें 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल रेलगाड़ी के दो फेरे, 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति Special Train 6 September को नई दिल्ली से रात 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा पहुंच जाएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
इसके बाद वापस आते हुए 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल 9 September को कटरा से शाम 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे New Delhi आएगी. Economical वानानुकूलित श्रेणी के Coaches वाली यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.