Haryana News Live: अब गांवों में घर- घर आयंगे पानी के बिल, 500 घर पर एक महिला की लगेगी ड्यूटी
चंडीगढ़ :- हरियाणा के गांव में आज भी अधिकतर ग्रामीण पानी का बिल नहीं भर रहे हैं. ऐसे में अब पेयजल बिलों को भरवाने का काम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौपा जा सकता है. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी Department ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं को बिजली बिल जमा करवाने पर उसकी 10% राशि दी जाएगी.
लगाई गई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ड्यूटी
बता दे कि पिछले दिनों जल एवं स्वच्छता सहायता संगठन और हरियाणा के जिला सलाहकारों की Meeting हुई थी, जिसमें उच्च अधिकारियों की तरफ से यह दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी घोषणा कर चुके हैं. अब आने वाले कुछ दिनों में इसको लेकर Official पत्र भी जारी किया जा सकता है. इस योजना के तहत योजना से जुड़ी महिलाओं को जल सखी का नाम दिया जाएगा.500 घरों का महिला स्वयं सहायता समूह को यह काम सोपा गया है, जितने भी बिल महिलाओं की तरफ से भरवाए जाएंगे महिलाओं को उस बिल की 10% राशि मिलेगी.
मैसेज के जरिए लोगों के पास भेजे जा रहे है पानी के बिल
इस फेसले के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के पानी के सालों से अटके हुए बिल भी Completed हो जाएंगे. वहीं स्वयं सहायता समूह को भी रोजगार उपलब्ध होगा. पूरे प्रदेश में पानी के बिल Online ग्रामीण उपभोक्ताओं को मोबाइल पर Message के जरिए भेजे जा रहे हैं. उस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था, जब घरों में पेयजल कनेक्शन नहीं होने के बावजूद भी फोन पर पानी के बिल भेज दिए गए थे.