Haryana News: अब आसान होगा हरियाणा से मुंबई का सफर, 1400 करोड रुपए की लागत से बनेगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
चंडीगढ़ :- अब हरियाणा से मुंबई का सफर काफी आसान होने वाला है. जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अब इसी दिशा में अब दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 86 किलोमीटर लम्बे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है. इस एक्सप्रेसवे पर कुल 1400 करोड रुपए की लागत आनी है और इसका निर्माण हरियाणा के नारनौल से राजस्थान के अलवर तक किया जाएगा. इसके बाद यात्रियों का सफर पहले से काफी बढ़िया और छोटा हो जाएगा.
जल्द मिलेगा हरियाणा को एक और बड़ा तोहफा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि 2 साल के अंदर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा. जैसे ही इसका निर्माण कार्य पूरा होता है पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के वाहन दिल्ली पार्क के बिना ही मुंबई जा सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली एनसीआर पर यातायात का बोझ पहले से कम होगा. साथ ही उत्तर भारत के राज्यों और मुंबई के बीच सफर भी काफी आसान हो जाएगा. NHAI के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रोजेक्ट को दो पैकेज में बांटा गया है.
इन राज्यों के लोगों को मिलेगी पहले से बेहतर कनेक्टिविटी
यह एक्सप्रेसवे मुंबई को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे से जोड़ देगा. इस एक्सप्रेसवे के दक्षिणी छोर को बड़ौदामेव में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.एक सड़क अलवर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को पनियाल के पास हाईवे 148B से कनेक्ट करेगी, हाईवे 148B की ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी है. दोनों एक्सप्रेस वे के बीच जुड़ाव होने से उत्तर भारत और मुंबई के बीच संपर्क सीधा हो जाएगा और यात्रियों को अब कम समय लगेगा. नई कनेक्टिविटी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और राजस्थान से आने वाले वाहनों को मुंबई जाने के लिए छोटा मार्ग प्रदान करेगा.