चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में होंगे भर्ती पार्टटाइम टीचर, 12वीं पास को सिर्फ दो घंटे देनी होंगी सेवाएं

चंडीगढ़ :- नई शिक्षा नीति के तहत जल्द ही हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षकों की बंपर नियुक्ति होगी। यह अध्यापक मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल एंड अफेयर्स भारत सरकार व देश की एक नामी संस्था के तत्वावधान में सभी प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है। यह अध्यापक अंशकालिक होंगे और यह हररोज दो घंटे ही विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। यह अध्यापक नए सत्र से स्कूलों में शिक्षा देते हुए नजर आएंगे।

teacher

33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए, यह रहेगी योग्यता

केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास है। साथ ही आवेदक की आयु प्रदेश में नियुक्ति नियमों के अनुरूप 18 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हालांकि एससी, एस.टी. या भूतपूर्व सैनिकों या उनके आश्रितों, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को इसमें तीन वर्ष की छूट रहेगी। इसके अलावा इसके 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

यह रहेगा वेतनमान

निदेशक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि चयनित प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त संस्कार अध्यापकों को महज दो घंटे ही अपनी सेवाएं देनी होगी। इसके एवज में उन्हें 9240 रुपये के आस-पास वेतनमान दिया जाएगा। यदि एक गांव में एक स्कूल है तो उनकी ड्यूटी उसी स्कूल में होगी। यदि गांव में दो प्राइमरी स्कूल हैं तो अलग-अलग दिनों या एक-एक घंटा दोनों स्कूलों में सेवाएं देनी होगी। किसी बड़े गांव या कस्बे में दो से अधिक प्राइमरी स्कूल होने पर वहां एक से अधिक अध्यापकों की नियुक्तियां हो सकेगी।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

7 कमेंट

  1. Greetings news for rural and very poorly society .who have been less educated competition and help hasn’t changed him dream for educational institutions job . And Only History have government jobs his dreams.
    who have rural High quality person in India.

  2. Haryana ka koi bhi सहर सरकारी नौकरी में सफाई कर्मचारी कि पोस्ट कहीं पर भी हो तो 9671167511 मोबाइल नंबर पर call kar na

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे