महेंद्रगढ़ न्यूज़

Haryana News: हरियाणा रोडवेज बसों के लिए दूसरे दिन भी मारे- मारे फिरे यात्री, प्रशासन के दावे हुए हवा हवाई

नारनौल :- 30 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योंहार मनाया गया. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं और 15 वर्ष की आयु के बच्चों को बसों में निशुल्क यात्रा कराने का ऐलान किया था. 30 अगस्त को महिलाओं को Free बस सेवा का लाभ दिया गया. हरियाणा रोडवेज द्वारा निशुल्क यात्रा की सुविधा साधारण बसो मे 29 अगस्त बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 30 अगस्त वीरवार को रात 12:00 बजे तक दी गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus stand

यात्रियों को बसों में खड़े रहकर करनी पड़ी यात्रा 

Free बस यात्रा होने के कारण 30 August को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने बस सेवा का लाभ उठाया. Bus स्टैंड पर इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि बसों की संख्या भी कम पड़ गई. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बहुत सारी बसों में तो इतनी ज्यादा भीड़ हो गई थी कि महिलाओं और बच्चों को खड़े रहकर ही बसों में यात्रा करनी पड़ी.

यात्रियों की संख्या के अनुरूप नहीं थी डिपो में बसे 

यात्रियों की संख्या के अनुरूप Depot में बस नहीं होने के कारण बहुत सारे यात्रियों को तो बसो के अलावा अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ी. इतना ही नहीं Bus स्टैंड पर खड़े यात्री भी बसों में भाग भागकर चढ़ रहे थे, ऐसे में उनके साथ कोई ना कोई घटना भी घट सकती थी. इसके बावजूद भी यात्री Risk लेकर बसों में चढ़े. सरकार द्वारा लगाई गई अतिरिक्त बसे और विभिन्न बसों द्वारा लगाए गए अतिरिक्त फेरे के बावजूद भी यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है.

जेल में बहने पहुंची राखी बांधने 

वही नारनौल जेल में भी बहने अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची. राखी बांधते समय बहनो और भाइयों की आंखों में आंसू नजर आए. यह दृश्य मन को विचलित कर देने वाला था. सभी कैदी और बहने आपस में मिलकर काफी भावुक हो गए थे. वहीं जेल प्रशासन ने भी बहनों के लिए अंदर राखियों और मिठाइयों की व्यवस्था की हुई थी.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button