मौसम

Haryana Weather Forecaste: हरियाणा के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी, आने वाले दिनों में बन रही है बारिश की संभावना

चंडीगढ़, Weather Update :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम में कभी गर्माहट तो कभी ठंडक महसूस की जा रही है. बदलते मौसम की वजह से जहां एक तरफ आम नागरिकों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता बढ़ी हुई है. वहीं Monday को कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अम्बाला, पंचकुला और यमुनानगर में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में भी दिनभर बादल छाए रहे.

cold

बारिश की वजह से मंडियो में हो सकता है काम प्रभावित

बार बार मौसम में हो रहे बदलावो के कारण किसानो की चिंता बढ़ी हुई है. वहीं Monday को कुछ जिलों में हुई बारिश की वजह से अनाज मंडियो में भी कामकाज के प्रभावित होने का डर बना हुआ था, लेकिन गनीमत रही की कामकाज पर बारिश का कोई प्रभाव नहीं पड़ा. हरियाणा में पिछले करीब 10 दिनों में Temperature में न्यूनतम से 7 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में दिख सकता है बदलाव 

सुबह के समय मौसम में ठंडक का प्रभाव देखने को मिल रहा है, जबकि दोपहर के समय तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण गर्मी हो जाती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार Hisar और नारनौल जिले में सबसे अधिक तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पंचकूला जिले में सबसे कम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जल्द ही पश्चिमी विक्षोंभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम में देखने को मिलेंगे दोहरे बदलाव 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 11 October से उत्तर पश्चिमी हवाई चलेंगी. जबकि 13 अक्टूबर को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में दोहरे- दोहरे बदलाव देखने को मिल सकते है. भले ही Weather में कितने भी बदलाव क्यों ना आए मौसम शुष्क रहने की ही संभावना बनी हुई है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे