हरियाणा में भारी बारिश का कहर, मकान की छत गिरी, कई जिलों में अलर्ट
चंडीगढ़ :- हरियाणा में आज सुबह मौसम ने करवट ली और कई जिलों में जमकर बारिश हुई। सोनीपत, भिवानी और कुरुक्षेत्र जैसे जिलों में सुबह से ही बारिश की रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। लोग जहां गर्मी से राहत पाकर सुकून की सांस ले रहे हैं, वहीं बारिश के बाद सड़कों पर फैले पानी और जाम ने लोगों की परेशानियों को भी बढ़ा दिया। मैं खुद सोनीपत में रहता हूं और आज सुबह जब बाहर निकला तो हल्की बारिश की बूंदें चेहरे पर गिरीं, जिससे ठंडी हवा का एक झोंका महसूस हुआ। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, बारिश तेज होती गई और फिर वही हुआ जो हर साल होता है – गलियां पानी से भर गईं, गड्ढों में कीचड़ और राह चलते लोगों की दिक्कतें शुरू हो गईं।
कहां-कहां बरसे बादल?
9 जुलाई की सुबह सोनीपत, भिवानी और कुरुक्षेत्र में अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं रोहतक, पानीपत, अंबाला, पंचकूला, झज्जर, कैथल, यमुनानगर और हिसार में बादल छाए रहे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि इन जिलों में भी आज कभी भी बारिश हो सकती है। गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बारिश राहत बनकर आई, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं पाई जब लोगों को जलभराव, ट्रैफिक जाम और फिसलन भरी सड़कों से गुजरना पड़ा।
ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी
चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने हरियाणा के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और अंबाला शामिल हैं। इसका मतलब है कि इन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है और इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
सड़कों पर जलभराव और जाम
बीते मंगलवार को भी आठ जिलों में भारी बारिश हुई थी, जिसके चलते आज कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया। मैं खुद जब ऑफिस के लिए निकला तो देखा कि मेन रोड पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी। लोग बाइक लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे और कारें जाम में फंसी हुई थीं। स्कूल से लौट रहे बच्चे, काम पर जा रहे लोग और बाजार जा रही महिलाएं – सभी को कीचड़ और भरे हुए पानी से होकर निकलना पड़ा।
मकान की छत गिरने की घटना
सबसे चिंताजनक खबर चरखी दादरी से आई, जहां सुबह की भारी बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई। हालांकि किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन यह घटना बताती है कि बारिश सिर्फ राहत नहीं, खतरे की घंटी भी हो सकती है।
बारिश का आंकड़ा
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अब तक हरियाणा में औसतन 111.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यतः इस समय तक 83.9 मिमी बारिश होती है। यानी अब तक 32% ज्यादा बारिश हो चुकी है।