HSSC CET News: हरियाणा ग्रुप-D एग्जाम के लिए बनाए गए 1072 परीक्षा केंद्र, 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार देंगे CET
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से ग्रुप डी Common एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर पहले ही तारीखो का ऐलान किया जा चुका है. बता दे कि Group- D के लिए राज्य के 17 जिलों में 1000 से ज्यादा Exam Center बनाए गई है. अबकी बार परीक्षा केंद्रों में सबसे खास बात यह रहेगी कि इन सेंटरों में चंडीगढ़ का नाम भी शामिल है. वहीं एचएसएससी की तरफ से एक बड़ा दावा भी किया जा रहा है कि इन Exam Center केंद्रों पर चार शिफ्ट में 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, यानी कि हम कह सकते हैं कि एक शिफ्ट में तकरीबन 4 लाख के आसपास विद्यार्थी Exam देते हुए नजर आ सकते हैं.
इन Exam सेंटरों पर होगी ग्रुप डी की परीक्षा
हरियाणा के गुरुग्राम- मानेसर में सबसे ज्यादा 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां तकरीबन 23000 से ज्यादा उम्मीदवार एग्जाम देते हुए नजर आएंगे. एचएसएससी की तरफ से जारी किए गए परीक्षा केदो की लिस्ट में 17 जिलों के नाम शामिल हैं जिनमें से अधिकतर जिलों में एक से ज्यादा परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. पंचकूला, पिंजौर, कालका में 52, अंबाला, बराड़ा, मुनाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद में 64, पानीपत, समालखा में 51, करनाल, नीलोखेड़ी, घरौंदा में 64, गुरुग्राम, मानेसर में 75, फरीदाबाद – बल्लभगढ़ में 107, पलवल, होडल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगए, नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद, भूना, भट्टू मंडी में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 एग्जाम सेंटर बनाए गए.
50 किलोमीटर से दूर नहीं होंगे महिलाओं के Exam Center
एचएसएससी के अध्यक्ष की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी होती है, तो इसके लिए पंचकूला में पहले से ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इस दौरान यहां भी परीक्षा करवाई जा सकती है. 21 और 22 अक्टूबर को होने वाले इस परीक्षा का समय सुबह 10:00 से लेकर 11:45 तक और दोपहर बाद 3:00 से लेकर 4:45 तक रहने वाला है. जैसा कि आपको पता है कि एचएसएससी की तरफ से आयोजित होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा के लिए तकरीबन 11.5 लाख के आसपास उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन किया है. केंद्र से संबंधित एक जरूरी जानकारी साझा करते हुए एचएसएससी के अध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जो भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, उन पर बिल्कुल सही एड्रेस दिया जाएगा. इसमें किसी प्रकार की कोई भी गलती होने की संभावना नहीं है.