HSSC Group D CET Exam: HSSC ग्रुप D CET के लिए आयोग ने एक्टिव किया एग्जाम सिटी स्लिप लिंक, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
चंडीगढ़ :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी CET आयोजित करने जा रहा है. लगभग 11.84 लाख अभ्यर्थी यह परीक्षा देने जा रहे है. प्रदेश के 18 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस भर्ती के तहत ग्रुप D के लगभग 13536 पदों को भरा जाएगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा नहीं देनी होगी.
21 और 22 अक्टूबर को होगी परीक्षा
Group D CET में आए Score के आधार पर ही Merit List बनाई जाएगी और उम्मीदवारों को इस मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी. 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा दोनों दिन दो- दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एक Shift में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम दें पाएंगे. सुबह की शिफ्ट 10:00 बजे से 11:45 बजे तक रहेंगी तथा शाम की शिफ्ट 3:00 बजे से 4:45 बजे तक होगी. यह परीक्षा OMR शीट आधारित होगी तथा उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 105 मिनट का समय मिलेगा .
नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतज़ाम
परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों Medium में होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. आयोग की तरफ से यह भी कहा गया है कि महिला उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे में ही दिए जाएंगे. परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी उचित इंतजाम किए गये है . अगर कोई भी अभ्यर्थी दोषी पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. पूरी परीक्षा की Videography और सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो Direct HSSC में बने कंट्रोल रूम से Connect होंगे.
आयोग ने Exam City Slip Link किया Active
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्रुप डी की परीक्षा के लिए ग्रुप सी की तर्ज पर Isis (आंख की पुतली के साथ मिलान) के माध्यम से ही परीक्षा केंद्र में Entry दी जाएगी. आयोग की तरफ से कल्याणी मंगलवार को एग्जाम सिटी स्लिप लिंक (Exam City Slip Link ) भी एक्टिव कर दिया गया है. इस लिंक के माध्यम से परीक्षार्थियों को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस जिले में है और किस शहर में है. कल शाम आयोग की तरफ से इस लिंक को Active किया गया है मगर तकनीकी खराबियों के कारण अभी यह सही से शुरू नहीं हो पाया है.
kavitasharma346@gmail.com