समाजसेवीबायोग्राफी

Jaya Kishori Biography in Hindi: कौन है जया किशोरी, जिन्हे कहा जाता है आधुनिक युग की मीरा

नई दिल्ली, Jaya Kishori Biography in Hindi :- भारत में कई ऐसे कथावाचक हुए हैं, जिन्होंने भगवत गीता, रामायण,  मीराबाई की कथा, नरसी भगत जैसी कथाओं का वाचन करके लोगों को आनंदित किया है. इन्ही कथावाचको में से एक जया किशोरी भी है. आज की इस खबर में हम आपको जया किशोरी की जीवन से जुड़ी हुई तमाम तरह की जानकारी देंगे कि कैसे उन्होंने आध्यात्मिक का यह रास्ता चुना और उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी हुआ.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Jaya Kishori Biography in Hindi
Jaya Kishori Biography in Hindi

Jaya Kishori Birth

जया किशोरी का जन्म 13 April 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. (Jaya Kishori Biography in Hindi) इनका रियल नेम जया शर्मा है और इन्हें किशोरी की उपाधि प्राप्त है.  इसी वजह से यह अपने नाम में जया किशोरी का ही इस्तेमाल करती हैं. इन्हें बचपन से ही भजन गाने का शौक रहा है, इनके दादा – दादी नें इन्हें भजन गाने सिखाए थे.

   

Jaya Kishori Study 

जया किशोरी राजस्थान के रहने वाली है. उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता के श्री शिक्षा निकेतन कॉलेज और महादेवी बिड़ला वर्ल्ड अकैडमी से की है. बता दे कि जया किशोरी ने बीकॉम तक की पढ़ाई की हुई है. (Jaya Kishori Biography in Hindi) वह कई बार इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र कर चुकी है कि उन्हें पढ़ने लिखने का काफी शौक है. उन्होंने बारहवीं कक्षा के दौरान ही श्रीमद् भागवत कथा कंठस्थ कर ली थी, इसके साथ ही वह भजन गीता का पाठ भी करती थी.

Jaya Kishori Biography in Hindi

  • Real Name : Jaya Sharma
  • Jaya Nickname : Kishori ji और aadhunik Yug ki Mira
  • Jaya Kishori Profession : Music Artists and Spiritual Times
  • Jaya Kishori Education : Graduated (B.Com)
  • Jaya Kishori Religious : Hindu
  • Jaya Kishori Caste : Gaur Brahman
  • Jaya Kishori Hobbies : Sing Song, Reading Books and Listen Music
  • Jaya Kishori married Status : Unmarried
  • Jaya Kishori Father Name : Shiv Shankar Sharma
  •  Jaya Kishori Mother Name : Sonia Sharma
  • Jaya Kishori Hair Colour : Black
  • Jaya Kishori Eyes Colour : Black
  • Jaya Kishori Date of Birth : 13 July 1995
  • Jaya Kishori Age  : 27 years
  • Jaya Kishori BirthPlace : Rajasthan

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. जया ने बीकॉम की पढ़ाई के साथ-साथ अध्यात्म को भी अपना समय दिया. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद ही श्रीमद भगवत कथा को तैयार किया था. वह अपनी पढ़ाई के साथ भजन गीता के पाठ भी करती थी. (Jaya Kishori Biography in Hindi) उन्होंने रेगुलर कॉलेज नहीं किया, क्योंकि वह अपना अधिकतम समय अध्यात्म को ही देना चाहती थी. इन्होने अपनी स्कूली पढ़ाई शिक्षा निकेतन स्कूल महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की. इसके बाद बीकॉम की डिग्री के साथ वेदों, श्रीमद्भगवद्गीता शास्त्रों की भी शिक्षा ग्रहण की.

How Jaya Kishori Start Her Career 

किशोरी जी के परिवार का माहौल शुरुआत से ही आध्यात्मिक रहा है. महज 6- 7 साल की उम्र से ही उनके आध्यात्मिक जीवन का सफर शुरू हो गया था. वह अपने परिवार में अपने दादा और दादी से काफी प्रभावित है. उनके दादा-दादी उन्हें भगवान श्री कृष्ण जी की कहानियां सुनाते थे. मात्र 9 साल की उम्र में ही किशोरी जी ने शिव तांडव स्त्रोत, दारिद्रय दहन शिव स्त्रोतम आदि कई स्त्रोत याद कर लिए थे. साथ ही उन्होंने गीत-संगीत भी शुरू कर दिया था. (Jaya Kishori Biography in Hindi) जया जी ने मात्र 10 साल की आयु में ही अमोघफलदायी संपूर्ण सुंदरकांड गाया था. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनके जीवन के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके आध्यात्मिक जीवन की सफलता में उनके माता-पिता का योगदान रहा है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

Guru gave the title of Kishori

जया जी के गुरुजी का नाम गोविंद राम मिश्र है. इनके गुरुजी राम गोविंद राम मिश्र जी द्वारा जया शर्मा को किशोरी जी की उपाधि प्रदान की गई थी. इसके बाद से ही इनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी हो गया. जया हमेशा से ही खुद को एक साधारण सी लड़की मानती है और वह खुद को साध्वी व संत कहलाना पसंद नहीं करती. (Jaya Kishori Biography in Hindi) जया किशोरी जी का खाटू श्याम जी पर भी अटूट विश्वास है.

Jaya Kishori Married Life

जया किशोरी की अभी तक शादी नहीं हुई है, उनकी इच्छा है कि उनकी शादी कोलकाता में हो और उनके माता-पिता भी वही शिफ्ट हो जाए, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ रह सके. (Jaya Kishori Biography in Hindi)  कई बार उनकी शादी की खबरें भी तेजी से वायरल होती है, परंतु उनमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं होती.

Some Unknown Fact about Jaya Kishori (Jaya Kishori Biography in Hindi)

  • जब जया किशोरी महज 7 साल की थी, तब उन्होंने पहली बार कोलकाता मे आयोजित एक सत्संग में भजन गाया था.
  • 10 साल की उम्र में ही जया ने अकेले ही मंच पर सुंदरकांड का पाठ करना शुरू कर दिया था.
  • पंडित गोविंद राम मिश्रा उन्हें राधा कहते थे. भगवान श्री कृष्ण के प्रति उनके प्रेम को देखने के बाद मिश्रा ने ही उन्हें किशोरी की उपाधि प्रदान की थी. तब के बाद से ही इन्हें किशोरी जी के नाम से ही जाना जाता है.
  • जया अपने दादा- दादी से ही प्रभावित होकर आध्यात्मिक मे आई और उन्होंने भजन गाने शुरू कर दिए.
  • उन्होंने 20 से अधिक भजन व एल्बम में अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही कुछ एल्बम जैसे शिव स्त्रोत, सुंदरकांड, मेरे कान्हा की, श्याम थारो खाटू प्यारे, दीवानी में श्याम की काफी हिट्स एल्बम रही है.
  • कथित तौर पर उनके आध्यात्मिक सत्रो के संग्रह को उन्होंने उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान को दान कर दिए थे.

Some Famous Bhajans of Jaya Kishori (Jaya Kishori Biography in Hindi)

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • माँ बाप को मत भूलना
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • सबसे ऊँची प्रेम सगाई
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा
  • राधिका गौरि से
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्या देखू
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • आज हरी आये विदुर घर

Jaya Kishori Net – Worth (Jaya Kishori Biography in Hindi)

उनको पसंद करने वाले अधिकतर लोग यह जानना चाहते हैं कि उनकी नेट Worth क्या है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीमद्भागवत के वाचन के लिए वह 9 लाख 50 हजार रूपये की फीस चार्ज करती है. वही फीस स का आधा हिस्सा यानी कि 425000 कथा से पहले और बाकि कथा के बाद लेती हैं. अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा वह नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती है. बता दें कि यह संस्थान दिव्यांगों के लिए काम कर रही है. उनकी नेटवर्थ डेढ़ करोड़ से 2 करोड रुपए के आसपास है. इसके अलावा भी, वह यूट्यूब वीडियो, इंस्टाग्राम reels आदि के जरिए भी कमाई कर रही हैं.

Frequently Asked Questions about Jaya Kishori Biography in Hindi

Question 1) Jaya Kishori का रियल नाम क्या है?

Answer : जया शर्मा.

Question 2) जया किशोरी को किशोरी की उपाधि किसने दी थी?

Answer : उनके गुरु गोविंद राम मिश्र ने.

Question 3) जया किशोरी का जन्म कहां हुआ ?

Answer : राजस्थान में .

Question 4) जया किशोरी के पिता का क्या नाम है?

Answer : शिव शंकर शर्मा .

Question 5) आधुनिक युग की मीरा के नाम से किसे जाना जाता है?

Answer : जया किशोरी को आधुनिक युग की मीरा कहा जाता है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे