Jind News: हरियाणा का जींद बना सबसे प्रदूषित शहर, आम जनता का सांस लेना हुआ दुर्भर
जींद, Jind News :- पिछले तीन-चार दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से हरियाणा की जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. इसके विपरीत, Government की तरफ से भी बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि अबकी बार पराली जलाने के मामलों में कमी आई है परंतु आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं. इन दिनों तेजी से Haryana की हवा जहरीली होती जा रही है. बदलते मौसम के साथ अब दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा के कई जिलों में लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है.
मुश्किल हो रहा है हरियाणा के इन जिलों में सांस ले पाना
लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के जींद जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI ) 354 बना हुआ है जिसके साथ यह जिला सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. वही कुरुक्षेत्र, बहादुरगढ़, सोनीपत और अन्य कई जिलों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर ही है. हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली और यूपी के कुछ शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी काफी ज्यादा है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर भी दिन भर पड़ी रहती है धूल
जींद के साथ-साथ हरियाणा के कुरुक्षेत्र, बहादुरगढ़, सोनीपत व कैथल जिले भी पीछे नहीं है. यहां की हवा भी काफी जहरीली होती जा रही है आंखों में जलन और सांस लेने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि अभी दिवाली आने में कई दिन बचे हुए हैं. इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कई शहरों का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ता जा रहा है, जो एक चिंता का विषय है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केवल खानापूर्ति करता हुआ दिखाई दे रहा है. दिनभर सड़कों पर भी काफी घुल पड़ी रहती है जो वायु प्रदूषण के स्तर को और बढ़ाने का काम करती है.