Kaithal News: हरियाणा सिविल परीक्षा पास कर अंजू भाल बनी उपमंडल की पहली HCS अफसर, 21 साल का भाई भारतीय सेना में है लेफ्निेंट
चंडीगढ़ :- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उपमंडल के चौशाला गांव की अंजु भाल ने सिविल परीक्षा पास कर अपने परिवार के लोगों को एक शानदार तोहफा दिया. इस सफलता के साथ ही उन्होंने कलायत उपमंडल की पहली HCS होने का गौरव भी प्राप्त किया. जिससे पूरा परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है. जब अंजू के पिता सुनील कुमार से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक बेटी और एक बेटा है. उनका बेटा छोटा है, मात्र 21 साल की उम्र में ही उसका चयन भारतीय सेवा में बतौर लेफ्टिनेंट हो चुका है.
हरियाणा की बेटी ने पास HCS की परीक्षा
मौजूदा समय में उसकी ट्रेनिंग देहरादून में चल रही है इत्तेफाक की बात तो यह है कि अंजू को जिस दिन सफलता मिली, वह दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को समर्पित है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा कलायत के एमडीएन स्कूल से हुई. यहीं से उन्होंने नॉन मेडिकल में 12वीं Pass की और उनका दाखिला दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस बीएससी फिजिक्स ऑनर्स में साल 2017 में हुआ और साल 2020 में वह पास आउट हो गई. SSM कॉलेज कलायत में B.Ed में दाखिला लिया और पढ़ने के साथ पढ़ाना भी शुरू कर दिया.
साल 2014 में ही UPSC पास करने का कर लिया था फैसला
साथ ही घर पर रहकर ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके माता-पिता के आशीर्वाद से उन्होंने अपने इस परीक्षा को Pass कर लिया. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह मिरांडा हाउस College से Bsc ऑनर्स कर रही थी, उसी समय उनके College में साल 2014 यूपीएससी के सिविल सेवा Exam में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी से भी मिलने का मौका मिला था. उसी दिन उन्होंने ठान लिया था कि वह भी इरा सिंघल की तरह ही प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश करेंगी.