Ladli Scheme: हरियाणा में 18 साल तक की बेटियों को मिलते हैं 5000 रुपये, अभी इस तरह करें अप्लाई
चंडीगढ़, Ladli Scheme :- साल 2011 के दौरान हरियाणा में लिंगानुपात की स्थिति काफ़ी खराब थी. यहां प्रति 1000 बच्चों पर 834 लड़कियां थीं. इस स्थिति को बदलने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए ओर इस दिशा में नई पहल की गई. हरियाणा की राज्य सरकार ने उस वक़्त लाडली योजना क्रियान्वित की, जो अब तक जारी है. इस योजना की शुरुआत साल 2006 के जनवरी महीने में की गई थी.
हर साल निवेश किए जाते हैं 5 हज़ार रुपये
इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. इस योजना के तहत लड़की और उनकी मां के नाम पर किसान विकास पत्र के माध्यम से प्रति वर्ष 5000 रुपये Invest किए जाते हैं. पर इस Scheme के तहत ज़ब तक बेटी 18 साल की उम्र नहीं पा लेती तब तक राशि को नहीं निकाल सकती है. राज्य में इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलता है, जिनके इससे पहले एक बेटी है. यानि कि पहली बेटी पैदा होने पर इस योजना का लाभ नहीं जाता है.
बेटी के 18 साल की होने पर मिलते है पैसे
लाडली योजना का लाभ लेने के लिए आप हरियाणा के मूल निवासी होने चाहिए. इसके साथ आपकी सालाना आय ₹200000 होनी चाहिए व आपकी दो बेटियां होनी चाहिए. 30 August 2005 के बाद जन्मी बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलता है. बेटी को दी जाने वाली सहायता किसान विकास पत्र के जरिए दी जाएगी. ज़ब बेटी 18 साल की हो जाएगी उसे ये पैसे दिए जाएंगे. हर साल 5000 रुपये के हिसाब से पैसा दिया जाएगा. योजना का लाभ लेने के लिए कुछ Documents चाहिए होते है जिनमें आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, Mobile Number, जन्म प्रमाण पत्र, Bank Account पासबुक, मां-बाप का पासपोर्ट साइज फोटो, मां-बाप का पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं.
इस प्रकार कर सकते है Apply
अगर आप Haryana Government की इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको महिला और बाल विकास विभाग के नजदीकी Office जाना होगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी Hospital या बीमा कार्यालय से भी आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप Toll Free नंबर 1800229090 पर संपर्क कर सकते हैं.
rajatsirohi429@gmail.com
Titram, (136027).kaithal haryana
Ward no. 6
House no. 802
Near Balmiki mahola