नई दिल्लीबिग ब्रेकिंग

LPG Gas Cylinder: आपकी रसोई के सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस ट्रिक से लगाएं पता

नई दिल्ली :- सिलेंडर पर गीला कपड़ा लपेटें और इसे 5 मिनट तक रहने दें. इसके बाद कपड़ा हटाएं. सिलेंडर के जिस हिस्से पर पानी की नमी बनी रहती है. वहां गैस मौजूद होती है. सूखा हिस्सा गैस खत्म होने का संकेत देता है. यह तरीका बेहद सरल और कारगर है.

gas

गैस की फ्लेम का रंग भी आपको गैस का अंदाजा दे सकता है. अगर फ्लेम नीली और तेज है, तो गैस पर्याप्त है. लेकिन अगर फ्लेम पीली या कमजोर हो, तो इसका मतलब गैस खत्म होने वाली है.

सिलेंडर को धीरे से उठाकर उसका वजन महसूस करें. भारी सिलेंडर में गैस अधिक होती है, जबकि हल्के सिलेंडर का मतलब गैस कम है. इस तरीके से आप बिना किसी उपकरण के गैस की मात्रा का पता लगा सकते हैं.

जब नया सिलेंडर लगाएं, तो उसकी सील और रेगुलेटर को अच्छे से चेक करें. किसी भी गड़बड़ी या लीक की स्थिति में तुरंत गैस एजेंसी से संपर्क करें. यह कदम न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि गैस की बर्बादी भी रोकेगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे