Manisha Chauhan Dance: मनीषा के ठुमको ने स्टेज पर लगाई आग, अदाएं देख फैंस के उड़े होश
मनोरंजन डेस्क, Manisha Chauhan Dance :- हरियाणवी इंडस्ट्री में डांस का नाम आते ही सबका ध्यान Sapna चौधरी की तरफ जाता है. पर अब इस इंडस्ट्री में कुछ और नए Dance कलाकार आ चुके हैं जो लोगों को दीवाना बनाने में बिल्कुल पीछे नहीं है. इन्ही में से एक Manisha Chauhan भी है जों मशहूर हरियाणवी डांसर है. इस Dancer ने बहुत ही कम दिनों में अपने डांस का जलवा बिखेर कर लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बना ली है.
वायरल हो रहा है मनीष चौहान के डांस का वीडियो
मनीषा चौहान ने एक पर एक कई Hit गानों पर डांस करके अपने फैंस को दीवाना बना दिया है. इनके कमर मटकाने के अंदाज को देखकर हर कोई इनका Fan बन जाता है. इस वक़्त ये बहुत ही ज्यादा चर्चा में हैं. इसके पीछे उनके खतरनाक अंदाज वाला और फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ाने वाला हरियाणवी डांस है. आपको बता दें कि इन दिनों मनीषा चौहान का एक डांस वीडियो तेजी से Viral हो रहा है. इस Video में वह एक नए अंदाज में डांस करती नजर आ रही है.
उनकी कातिल अदाएं हर किसी को बना रही है दीवाना
उनकी कातिल अदाएं हर किसी को घायल कर रही है. मनीषा चौहान बहुत सारे गानों जैसे बलम अल्टो, लाल चुनरिया वाली पे दिल आ गया, गोरीए गोली चल जावेगी पर डांस कर चुकी है पर इन दिनों घुंघरू टूट जाएगा” गाने पर किया गया उनका डांस काफ़ी वायरल हो रहा है. मनीषा चौहान का यह वीडियो 4G फिल्म डांस Channel के माध्यम से डाला गया है. अब तक इस पर 1000 से ज्यादा Views आ चुके है.