नूंह न्यूज़

Nuh Shiv Mandir: नूँह का नल्हड़ महादेव मंदिर का है भगवान श्री कृष्ण से है खास रिश्ता, कदम के पेड़ से लगातार निकलता है पानी

नूँह :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों पहले हुई नूँह हिंसा से पूरे हरियाणा में हलचल पैदा हो गई थी. नूँह हिंसा का प्रभाव आसपास के इलाकों गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में भी देखने को मिला. नूँह हिंसा से तो हर कोई परिचित है, नूँह हिंसा में एक मंदिर नल्हड़ का महादेव मंदिर का नाम बार- बार आ रहा था. नल्हड़ महादेव Temple में बहुत सारे श्रद्धालु फंसे हुए थे जिन्हें सैनिकों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. नल्हड़ महादेव Temple के बारे में कुछ ही लोगों को पता है आइए नल्हड़ महादेव मंदिर के बारे में Detail से जानते है.

nuh shiv mandir

नल्हड़ महादेव मंदिर से भगवान कृष्ण का गहरा नाता 

नल्हड़ महादेव मंदिर हरियाणा के नूँह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव गहबर में स्थित है. यह Temple नूँह जिले से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित है. इस मंदिर की महाभारत काल से ही बड़ी मान्यता है. नल्हड़ महादेव मंदिर का भगवान श्री कृष्ण से गहरा नाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि महादेव मंदिर का भगवान श्री कृष्ण से ऐसा क्या संबंध हो सकता है, तो ऐसा ही है. नल्हड़ महादेव Temple में शिवरात्रि के समय हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं.

500 फीट ऊंचा कदम का पेड़  

यह मंदिर अपने आप में इतिहास को समेटे हुए हैं. पुरानी कथाओं के अनुसार जब महाभारत का युद्ध हुआ उसे समय भगवान श्री कृष्ण ने कौरवों और पांडवों के बीच समझौता करवाने के लिए इस Temple को चुना था. नल्हड़ में स्थित कदम के पेड़ की ऊंचाई 500 फिट से भी अधिक है. प्राचीन मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण जहां- जहाँ अपने कदम रखते थे वहां- वहाँ पर यह कदम का पेड़ पाया जाता है.

कभी नहीं होता पानी खत्म  

इस मंदिर में 287 सीढ़ियां बनाई गई. यहां पर कदम के पेड़ की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इससे हमेशा पानी निकलता रहता है. यह पानी बहुत मीठा और स्वच्छ है. इस Tree के नीचे एक कुंडली बनाई गई है, जिसमे से Motor के जरिए पानी बाहर निकाला जाता है. कुंडली में से चाहे जितना पानी निकाल ले लेकिन इसमें कभी Water कम नहीं होता. शिवरात्रि के समय पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पर कावड़ चढ़ाने के लिए आते है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे