नई दिल्ली
अब घर बैठे बुक करे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली:- सभी गाड़ियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अब अनिवार्य है। आप ऑनलाइन बुकिंग करके आसानी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग के लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहाँ आप आसानी से अपना स्टाल बुक करा सकते हैं और फर्जीवाड़ा से बच सकते हैं।
संवाद सूत्र, बांका। परिवहन विभाग ने सभी गाड़ियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आप अपनी गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
आप www.bookmyhsrp.com वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग के नाम पर भी कई बार लोग फर्जीवाड़ा के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर आप फर्जीवाड़ा से भी बच सकते हैं।
2019 से लगाई जा रही है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
दरअसल, एक अप्रैल 2019 से हाई सिक्योरिटी नंबर गाड़ियों में लगाई जा रही है। अगर आपके पास इससे पहले की गाड़ी है तो ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए सभी वाहन मालिकों को प्रेरित करें।
हालांकि, 2019 से पहले खरीदी गई ज्यादातर गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग सका है। जबकि सभी के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। इसकी अनदेखी करने पर चालान का भी प्रावधान है। कई बार तो लोग चालान से बचने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की तरह ही हू-ब-हू दिखने वाले डुप्लीकेट नंबर प्लेट तक लगा लेते हैं।
इस तरह करें स्लॉट की बुकिंग
- आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए www.bookmyhsrp.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। वेबसाइट को ओपन करते ही दाहिनी तरफ रोजमार्टा सेफ्टी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का लोगो मिलेगा।
- उसके बाद बुकिंग का विकल्प आएगा। गाड़ी का पूरा डिटेल, ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर आपको डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद जिले का चयन करना है।
- उसके बाद डीलर चयन करना है। उसके बाद टाइम स्लॉट चुनने का विकल्प आएगा। ध्यान रखना है कि जिस कंपनी की गाड़ी है, उसी कंपनी के डीलर का चयन करना है।
- उसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन का विकल्प आएगा। ओटीपी सत्यापन करने के बाद वन टाइम पासवर्ड कोड आएगा। इसके बाद राशि निर्धारित है। इस राशि को आप यूपीआइ या अन्य माध्यमों से पेमेंट कर कसते हैं।
- सभी गाड़ियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अनिवार्य किया गया है। नंबर प्लेट लेने के ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। -प्रेमकांत सूर्य, जिला परिवहन पदाधिकारी।