गैजेट

अब बिना बिजली 24 घंटे चला सकेंगे AC, इस कंपनी ने लांच किया अपना नई तकनीक का नया AC

नई दिल्ली :- एक्साल्टा 1.5 टन सोलर एयर कंडीशनर. गर्मियों में बिजली के बिल से निजात दिलाने वाला यह सोलर एसी अब भारत में उपलब्ध है. यह प्रीमियम क्वालिटी वाला सोलर एसी न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि लंबे समय तक चलने वाली टेक्नोलॉजी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खासियतें. प्राइस रेंज और फीचर्स के बारे में विस्तार से.

1.5 Ton Solar Air Conditioner

1.5 Ton Solar Air Conditioner By Exalta

इस एसी में 1.5 टन की कूलिंग क्षमता वाला 18000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) का सोलर-रेडी कंप्रेसर लगा है. यह एसी दिन में सीधे सोलर पैनल से चलता है. रात में यह नॉर्मल इलेक्ट्रिसिटी या इनवर्टर बैटरी पर स्विच कर लेता है. इसका BLDC कंप्रेसर केवल 0.5 यूनिट प्रति घंटे बिजली खपत करता है. यानी 12 घंटे चलाने पर सिर्फ 6 यूनिट्स का उपयोग होता है. 52°C तक के तापमान में भी यह एसी बेहतर कूलिंग देता है.

इस एसी में 3-स्टेप ऑटो क्लीनिंग. एंटी-डस्ट और बैक्टीरियल फिल्टर. R32 रेफ्रिजरेंट गैस. टर्बो कूलिंग मोड. 5-इन-1 कन्वर्टिबल. और डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें साइलेंट ऑपरेशन के लिए 20 dB का लो नॉइज लेवल. वोल्टेज फ्लक्चुएशन प्रोटेक्शन. और स्मार्ट इंस्टॉलेशन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. एसी के साथ रिमोट कंट्रोल. इंडोर/आउटडोर यूनिट. और कनेक्टिंग पाइप्स जैसे कॉम्पोनेंट्स पैकेज में दिए जाते हैं.

  1. बिना सोलर पैनल वाला मॉडल (DS मॉडल). ₹70,000 से शुरू.
  2. 4 सोलर पैनल (350 वाट प्रत्येक) + 3400 VA लिथियम इनवर्टर + 300 AH बैटरी के साथ. ₹2,70,032.
  3. 6 सोलर पैनल्स (350 वाट प्रत्येक) के साथ कॉम्बो. ₹1,30,000 (₹2,50,000 की ऑरिजनल प्राइस से 48% डिस्काउंट).

सभी मॉडल्स पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी. 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी. और सोलर पैनल्स पर 25 साल की वारंटी दी जाती है. ग्राहक अपने नजदीकी शोरूम से डीलर के साथ बात करके और भी अट्रैक्टिव डिस्काउंट पा सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे