Nuh News Today: नूंह हिंसा में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, इस्लामाबाद में बैठकर भड़काऊ पोस्ट से उकसाने का प्रयास
नूँह :- बृजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई Nuh हिंसा नें हरियाणा के कई जिलों को प्रभावित किया है. नूँह हिंसा में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है. नूँह हिंसा को बढ़ावा देने वाले करीब 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा राज्य पुलिस ने Nuh हिंसा से जुड़ेे कुल 102 केस दर्ज किए हैं जिसमें से गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में 3-3, नूँह में 141, गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं. वही Nuh हिंसा से जुड़े कई Videos भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Social Media पर डालें भड़काऊ पोस्ट
हाल ही में हरियाणा पुलिस को जांच के दौरान एक ऐसे पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान मुश्ताक का पता चला है जिसने भड़काऊ फोटोज, वीडियोज Social मीडिया पर पोस्ट किए हुए थे. जीशान नें अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से Social Media पर Account बनाया हुआ है. जबकि इसने अपनी लोकेशन राजस्थान के अलवर को दिखाया है, परंतु वास्तविकता यह है कि वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियोज पोस्ट कर रहा था. उसने पाकिस्तान एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क के जरिए वीडियो Upload किए है
48 घंटे में पोस्ट को मिले हजारों लाइक्स
जीशान नें नूँह हिंसा को भड़काया और मोनू मानेसर को मारने के लिए लोगों को उकसाया था. जिस दिन जीशान ने भड़काऊ Post सोशल मीडिया पर डाली. उसी दिन हिंसा भड़की और जीशान नें हिंसा के फुटेज भी जारी किए. जिसके बाद अब पुलिस ऐसे कई Account की जांच कर रही है जिन पर भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीशान नें अहसान मेवाती के नाम से भड़काऊ वीडियो Upload किए थे, जिन्हें 48 घंटे के भीतर 45000 Likes मिले. इससे पता चलता है कि जीशान का हरियाणा में Strong कनेक्शन है.
जीशान की लोकेशन का पता चला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को जीशान पाकिस्तान के पंजाब में सरगोढा गांव में गया था. जहां उसने टेलीनॉर ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल किया इसके बाद वह 1 अगस्त को लाहौर में पहुंचा और वहां उसने Zong नेटवर्क का इस्तेमाल किया. जीशान का यूट्यूब हेंडल zeshanmushtaq668@gmail.com ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड था. उसने जिस समय यूट्यूब पर हिंसा की वीडियो अपलोड किए तब उसकी लोकेशन इस्लामाबाद की मिली. इसके अलावा जानकारी मिली की जीशान 2 Mobile फोन इस्तेमाल कर रहा है.