Onion Mandi Bhav: प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को रुलाया, टमाटर की तरह टूट सकते है सारे रिकॉर्ड
कुरुक्षेत्र, Onion Mandi Bhav :- टमाटर के बाद अब एक बार फिर से प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के आंसू निकाल दिए हैं. बता दे की प्याज के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. प्याज को किचन किंग भी कहा जाता है, अब इसके दाम तकरीबन दुगने के करीब पहुंच गए हैं. जो प्याज Market में पहले 20 से 25 रुपये किलो में आसानी से उपलब्ध हो रहा था,अब उसी की कीमत बढ़ाकर 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो गई है. प्याज की कीमतों में अचानक ऐसी वृद्धि से लोगों को भी डर सताने लगा है.
प्याज की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
प्याज की कीमतों में वृद्धि होने से लोग भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ था, अब प्याज की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते कुछ महीनो से खाद्य पदार्थ जैसे कि तेल, मसाले आदि के दामों में वृद्धि हुई थी. अब त्यौहार आते-आते सब्जियों के दामों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. नवरात्रों के दौरान किचन व रसोई में प्याज इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था, ऐसे में प्याज की कीमतों में हुई वृद्धि का असर भी अब किचन पर दिखाई देने लगा है.
सरकार भी नहीं कर पा रही प्याज की कीमतों को कंट्रोल
पहले टमाटर ने लोगों को काफी परेशान किया, अब प्याज की कीमतों से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्याज की बढ़ती कीमतों पर उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार भी प्याज की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने में असमर्थ साबित हो रही है. बढ़ती महंगाई के बीच लोगों का गुजारा कर पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. उनकी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा रसोई में खर्च हो जाता है.