पानीपत न्यूज़

Panipat News: हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू, SDM ने जारी किये आदेश

पानीपत :- हरियाणा के पानीपत जिले में पिछले कुछ दिनों से आशा वर्कर्स धरने पर बैठी हुई है. पिछले कुछ दिनों से आशा Workers और Union हरियाणा संबंधित सीटू और सर्व कर्मचारी हरियाणा संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर वर्कर्स का जिला सचिवालय में 55वें दिन भी धरना जारी रहा. जिला प्रशासन धरने से इतना तंग आ चुका है कि वे वर्कर्स को धरने पर से हटाने के लिए नए- नए तरीके आजमा रहे हैं.

police

मजबूरीवश देना होगा जीटी रोड पर धरना 

SDM मनदीप सिंह ने धरना दे रहे नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहां है कि तुम लोग परिसर में धरना नहीं दे सकते क्योंकि जिस जगह वह धरना दे रहे हैं यह जगह Parking के लिए ठेके पर दी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सचिवालय और नागरिक अस्पताल में भी धरना देने के लिए नहीं बैठने दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. इस पर वर्कर्स ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जिले से धारा 144 नहीं हटाई जाती है तो उन्हें मजबूरीवश GT रोड पर बैठकर धरना देना होगा.

आशा वर्कर्स द्वारा की गई मांगे 

  • प्रोत्साहन राशियों को महंगाई भत्ते से जोड़ा जाए.
  • ESI पीएफ और रिटायरमेंट का लाभ दिया जाए.
  • रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष की जाए.
  • न्यूनतम वेतनमान 26000 रुपए मासिक किया जाए.
  • प्रसव के समय आशा वर्कर नहीं साथ.
  • बच्चों के टीकाकरण में आई कमी.
  • नीचे अस्पतालों में डिलीवरी बढ़ाने की संभावना.
  • TB मरीज को नहीं दी जा रही दवा.
  • डेंगू मामलो में आशा एक्टिविटी से बाहर.
  • गर्भवती के रुटीन चेकअप में आई कमी.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे